Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. शिवम मावी ने कॉलिन मुनरो को आउट करने के बाद लांघी सीमा, मैच के बाद हरकत में आई IPL कमेटी

शिवम मावी ने कॉलिन मुनरो को आउट करने के बाद लांघी सीमा, मैच के बाद हरकत में आई IPL कमेटी

डीडी के अंतिम ओवर में मावी ने 29 रन लुटाये थे। घरेलू टीम ने केकेआर को 55 रन से शिकस्त दी थी।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : April 28, 2018 16:15 IST
शिवम मावी
शिवम मावी

नयी दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाज शिवम मावी और दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाज अवेश खान को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लघंन के लिये फटकार लगायी गयी है। 

उन्हें बीती रात फिरोजशाह कोटला मैदान में केकेआर और डीडी के बीच मैच के दौरान दो अलग घटनाओं के लिये फटकार जारी की गयी। 

इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने बयान में कहा,‘‘मावी और खान दोनों खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिये आईपीएल की आचार संहिता की 2.1.7 धारा के अंतर्गत लेवल एक का उल्लघंन और सजा भी स्वीकार कर ली है। ’’ 

लेवल एक के उल्लघंन के लिये मैच रैफरी का फैसला अंतिम और मान्य होता है। डीडी के अंतिम ओवर में मावी ने 29 रन लुटाये थे। घरेलू टीम ने केकेआर को 55 रन से शिकस्त दी थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement