Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL से बाहर होने के बाद कार्तिक बोले इस खिलाड़ी के मूर्खतापूर्ण तरीके से रन आउट होने की वजह से हारे

IPL से बाहर होने के बाद कार्तिक बोले इस खिलाड़ी के मूर्खतापूर्ण तरीके से रन आउट होने की वजह से हारे

कार्तिक ने सनराइजर्स के लिये तीन विकेट लेने वाले राशिद की तारीफ करते हुए कहा,‘‘यह उसका दिन था।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : May 26, 2018 15:24 IST
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में कल सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के लिये नीतिश राणा के ‘मूर्खतापूर्ण’ रनआउट को दोषी ठहराया।

जीत के लिये 175 रन का पीछा करते हुए केकेआर की शुरूआत काफी आक्रामक रही। सुनील नारायण के आउट होने के बाद क्रिस लिन और राणा टीम को 87 रन तक ले गए लेकिन नौंवे ओवर में राशिद खान के सटीक थ्रो पर राणा रन आउट हो गए।

कार्तिक ने कहा,‘‘राणा के विकेट से मैच का पासा पलट गया। वह टिक जाता तो हम जीत सकते थे। वह मूर्खतापूर्ण रन आउट था और काफी निर्णायक समय पर हुआ।’’ उन्होंने कहा,‘‘राबिन उथप्पा खराब शाट खेलकर आउट हुए।’’ 

कार्तिक ने सनराइजर्स के लिये तीन विकेट लेने वाले राशिद की तारीफ करते हुए कहा,‘‘यह उसका दिन था। उसने शानदार बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग की। सब कुछ उसके पक्ष में जा रहा था और उसे इसका श्रेय दिया जाना चाहिये।’’

 उन्होंने कहा,‘‘सनराइजर्स की भी तारीफ करनी होगी जो लगातार चार मैच हारने के बाद यहां इस तरह से खेले। कई बार विरोधी टीम जब अच्छा खेलती है तो उसे भी इसका श्रेय दिया जाना चाहिये।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail