Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. पंजाब की जीत से उत्साहित लोकेश राहुल ने बाकी IPL टीमों को दी ये चेतावनी

पंजाब की जीत से उत्साहित लोकेश राहुल ने बाकी IPL टीमों को दी ये चेतावनी

रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 रन से हराया।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : April 16, 2018 16:01 IST
के एल राहुल
के एल राहुल

मोहाली: किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग में विरोधी टीमों को चेतावनी देते हुए फार्म में वापसी करने वाले क्रिस गेल से बचने को कहा है। गेल ने कल चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सत्र का अपना पहला मैच खेलते हुए 22 गेंद में अपना दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया और टीम की चार रन की जीत की नींव रखी। 

स्वयं भी अच्छी फार्म में चल रहे राहुल ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह हमारी टीम के लिए शानदार खबर है और अन्य टीमों के लिए बुरी खबर कि क्रिस गेल गेंद को काफी अच्छी तरह हिट कर रहे हैं। हम सभी को पता है कि वह ऐसा खिलाड़ी है जो अकेले दम पर मैच जिता सकता है और विरोधी आक्रमण को ध्वस्त कर सकता है और उसने ऐसा ही किया।’’ 

आईपीएल नीलामी में गेल दो बार नहीं बिक पाए थे जिसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें दो करोड़ रुपये के उनके आधार मूल्य पर खरीदा। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपना अगला घरेलू मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। 

सनराइजर्स के खिलाफ योजना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल में सभी टीमें अच्छी हैं, हम अपनी योजना के अनुसार खेलेंगे और अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान देंगे। हम देखेंगे कि हम कहां सनराइजर्स हैदराबाद को पछाड़ सकते हैं।’’ 

सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि गेल काफी अच्छा खेले और इसने अंतर पैदा किया। उन्होंने हालांकि साथ ही कहा कि पंजाब की टीम को 200 रन से कम पर रोककर उनके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि विरोधी टीम एक समय 220 से अधिक रन बनाने की ओर बढ़ रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे हाफ में गेंदबाजी काफी अच्छी रही क्योंकि हम कुछ विकेट हासिल करने में सफल रहे, दबाव बनाया। इसलिए मैं इस प्रयास से प्रभावित हूं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement