Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. मुबंई इंडियंस के इस बल्लेबाज का बड़ा कारनामा, टी20 में ऐसा करने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज

मुबंई इंडियंस के इस बल्लेबाज का बड़ा कारनामा, टी20 में ऐसा करने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज

मुंबई इंडियंस को अपने मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : April 09, 2018 19:37 IST
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस

मुंबई: कीरेन पोलार्ड 400 ट्वेंटी 20 मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं और मुंबई इंडियन्स का यह ऑलराउंडर इसे बड़ी उपलब्धि मानता है। उन्होंने इस साल आईपीएल में मुंबई के पहले मैच में इस नंबर की जर्सी पहनकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया था। पोलार्ड

पोलार्ड

पोलार्ड ने अब तक 414 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8048 रन बनाये हैं। उनका उच्चतम सकोर 89 रन है। इसके अलावा उन्होंने 251 विकेट भी लिये हैं। पोलार्ड के वेस्टइंडीज के साथी और चेन्नई सुपरकिंग्स के आलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भी इस मैच में 400 नंबर की जर्सी पहनी थी क्योंकि वह इस प्रारूप में 400 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। 

पोलार्ड ने कहा , ‘‘ मैंने और ब्रावो ने कुछ खास हासिल किया है। वह टी 20 क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज है और मैं 400 मैच खेलने वाला अब तक एकमात्र खिलाड़ी हूं। तीस साल की उम्र में 400 मैच खेलना मुझे लगता है कि एक उपलब्धि है और इसलिए हमने उस नंबर की जर्सी पहन रखी थी। ’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement