Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. कार्तिक का बड़ा बयान, अपनी काबिलियत के दमपर पर KKR को पहुंचा सकता हूं प्लेऑफ में

कार्तिक का बड़ा बयान, अपनी काबिलियत के दमपर पर KKR को पहुंचा सकता हूं प्लेऑफ में

केकेआर ने टीम को दो बार आईपीएल खिताब दिलाने वाले कप्तान गंभीर को बरकरार नहीं रखा है और तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक को 7.4 करोड़ रूपए में खरीदा।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : April 01, 2018 18:57 IST
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने माना कि आईपीएल में सफलता पूर्वक टीम का नेतृत्व करने वाले पूर्व कप्तान गौतम गंभीर की जगह लेना कठिन काम होगा लेकिन उनमें ऐसी काबिलियत है कि केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचा सके और टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ले सकें।

केकेआर ने टीम को दो बार आईपीएल खिताब दिलाने वाले कप्तान गंभीर को बरकरार नहीं रखा है और तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक को 7.4 करोड़ रूपए में खरीदा। कार्तिक ने कहा, ‘‘गौतम गंभीर ने केकेआर के लिए जो हासिल किया है वह शानदार है। उन्होंने एक मापदंड स्थापित किया है।’’ 

गंभीर की कप्तानी में केकेआर की टीम 2012 और 2014 में चैम्पियन बनीं तो वहीं 2011, 2016 और 2017 में वह प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही। कार्तिक के पास आईपीएल में अनुभव की कोई कमी नहीं है। उन्होंने टूर्नामेंट में इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूर, मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया है। 

कार्तिक ने कहा,‘‘टीम के कप्तान के तौर पर प्रबंधन मुझ से भी वैसी ही उम्मीदें करेगा। मैं उम्मीदों के बारे में जानता हूं। हाँ, मुझ पर भी दबाव होगा। एक कप्तान के तौर पर आप से उम्मीद होती है कि टीम को कम से कम प्लेऑफ तक ले जाएं। मुझे लगता हैकि मैं इस स्थिति में हूं कि इन उम्मीदों को पूरा कर सकूं और टीम से सर्वश्रेष्ठ ले सकूं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail