मुंबई: आईपीएल के 11वें सीजन के पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को उम्मीद है कि उनकी टीम कोलकाता में अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल खेलने के लिए फिर से मुंबई आएगी। मैन ऑफ द मैच फाफ डु प्लेसिस ने 42 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए मंगलवार रात को पहले क्वालीफायर मैच में हैदराबाद के मुंह से जीत छीनते हुए चेन्नई को फाइनल में जगह दिला दी।
विलियमसन ने मैच के बाद कहा, "इस विकेट पर हमें कम से कम 20 रन और बनाने चाहिए थे। हालांकि हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस सीजन में हमने ज्यादातर मौकों पर डेथ ओवरों में अच्छा किया है लेकिन आज हम वैसा नहीं कर पाए। अब हमें कोलकाता में जाकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मुझे उम्मीद है कि हम एक बार फिर फाइनल खेलने के लिए मुंबई आएंगे।"
कप्तान ने डू प्लेसिस की तारीफ करते हुए कहा, "उन्होंने शानदार पारी खेली और इसके इसके अलावा उनके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे लिए यह अहम है कि हम इस मैच से सीख लेकर अगले मैच में जाएं।"