Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. कप्तानी छोड़ने के गंभीर के फैसला पर पोंटिंग का बड़ा बयान

कप्तानी छोड़ने के गंभीर के फैसला पर पोंटिंग का बड़ा बयान

दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कप्तानी छोड़ने के गौतम गंभीर के फ़ैसले पर बड़ा बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि लीग के दौरान गौतम गंभीर का टीम के कप्तान का पद छोड़ना हिम्मत वाला फैसला था. 

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 21, 2018 12:26 IST
Gambhir, Ponting
Gambhir, Ponting

नई दिल्ली: IPL-2018 में दिल्ली अंकतालिका में सबसे नीचे रहकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई है हालंकि उसने अंतिम दो मैचों में ज़बरदस्त उलटफरे किए. दिल्ली ने पहले चेन्नई सुपर किंग्स को हराया फिर रविवार को तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया. बहरहाल, इस सीज़न में दिल्ली की शुरुआत ही ख़राब रही और वह एक के बाद एक मैच हारने लगी थी. इस बीच अचानक गौतम गंभीर ने कप्तानी छोड़ दी और उनकी जगह श्रेयस अय्यर को कमान सौंप दी गई. गंभीर का कप्तानी छोड़ना विवाद से घिरा रहा और वह हालंकि टीम में थे लेकिन कप्तानी छोड़ने के बाद एक भी मैच नहीं खेले. अय्यर की कप्तानी में दिल्ली ने कुछ आशा जगाई लेकिन फिर पुराने ढर्रे पर लौट आई.

इस बीच दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कप्तानी छोड़ने के गौतम गंभीर के फ़ैसले पर बड़ा बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि लीग के दौरान गौतम गंभीर का टीम के कप्तान का पद छोड़ना हिम्मत वाला फैसला था. पोंटिंग ने संवाददाता सम्मेलन में गंभीर के कप्तानी छोड़ने और श्रेयस अय्यर की कप्तानी की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर यह बात कही.

लीग के बीच में ही गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम के प्रदर्शन के प्रभावित होने के बारे में पोंटिंग ने कहा, "गौतम के कप्तानी छोड़ने से मुझे नहीं लगता कि टीम के प्रदर्शन पर कोई नकारात्मक प्रभाव पड़ा. मैं यह कह सकता हूं कि मेरे साथ-साथ कई खिलाड़ियों को हैरानी हुई. कप्तानी छोड़ना एक हिम्मत वाला फैसला था क्योंकि उन्हें लग रहा था कि उन्होंने जो किया है वह टीम की भलाई सोच कर किया. यह एक इंसान के रूप में उनके व्यक्तित्व के बारे में कई चीजें दर्शाता है. उनके कप्तानी छोड़ने के साथ-साथ टीम के अंतिम एकादश से हटने के फैसले से पृथ्वी शॉ को खेलने का मौका मिला."

श्रेयस के कप्तान बनकर टीम को संभालने की बात पर पोंटिंग ने कहा, "श्रेयस के लिए यह काफी जिम्मेदारी की बात रही क्योंकि एक युवा खिलाड़ी होने के नाते उन पर काफी दबाव था और उन्होंने अपने करियर में इस प्रकार की जिम्मेदारी अधिक रूप से नहीं संभाली है. उन्होंने इस चुनौती को अच्छे से संभाला. उनका करियर बहुत लंबा है, न केवल आईपीएल में बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम में भी."

ऋषभ पंत के प्रदर्शन के बारे में पोंटिंग ने कहा, "ऋषभ के लिए यह सीजन शानदार रहा है. खुशी है कि उन्हें नारंगी कैप पहनने का मौका मिला. उन्होंने केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज को पछाड़ा है. व्यक्तिगत रूप में ऋषभ का यह सीज़न शानदार रहा है. उन्होंने शतक भी जड़ा. टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया."

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement