कभी भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी की धार रहे ईशांत शर्मा को आईपीएल 2018 के लिए किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा। आईपीएल नीलामी में ईशांत को खरीदने में कोई भी टीम दिलचस्पी दिखाती नजर नहीं आई और उन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा। यही वजह रही कि ईशांत को आईपीएल 2018 में अपना जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला। लेकिन इस दौरान ईशांत ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया और खुद को साबित करने की ठानी। ईशांत ने आईपीएल में मौका ना मिलने के बाद काउंटी में डेब्यू किया और पहले ही मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर हर किसी को अपना मुरीद बना लिया।
ईशांत ने ससेक्स के लिए डेब्यू करते ही सनसनी मचा दी और वारविकशायर के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। ईशांत ने पहले ही मैच में 5 विकेट निकाले। वीवीएस लक्ष्मण ने भी ईशांत को उनके धमाकेदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। लक्ष्मण ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सीजन के शुरुआत में ही ईशांत को विकेट लेते देखना शानदार है। खेल के लिए ईशांत का जुनून का हमेशा प्रशंसक रहा हूं। इशी तुम्हारा ये सीजन सफल रहे।' ईशांत के अलावा कई भारतीय क्रिकेटर भी इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए आईपीएल के बाद काउंटी क्रिकेट खेलने वाले हैं।
चेतेश्वर पुजारा, आर अश्विन तो काउंटी खेलते ही हैं। इनके अलावा विराट कोहली भी काउंटी के कुछ मैच खेलते नजर आएंगे। आपको बता दें कि भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है और पिछले दौरे पर अंग्रेजों ने भारत को बुरी तरह हरा दिया था। उस दौरे पर टीम इंडिया के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और बाहर जाती गेंदों पर लगातार आउट होते नजर आए थे। ऐसे में इंग्लैंड के हालातों में ढलने के लिए कोहली काउंटी क्रिकेट में जलवा दिखाते नजर आएंगे।