Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. बतौर टीम इंडिया के कप्तान कोहली का शानदार लेकिन IPL में सबसे फ़िसड्डी कप्तान

बतौर टीम इंडिया के कप्तान कोहली का शानदार लेकिन IPL में सबसे फ़िसड्डी कप्तान

बल्लेबाज़ी के मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के टॉप बल्लेबाज़ों में होती और बतौर कप्तान भी उनका रिकॉर्ड अभी तक बेहद शानदार रहा है. लेकिन जब बात आईपीएल की आती है तो कोहली फिसड्डी दिखाई पड़ते हैं

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 28, 2018 16:08 IST
kohli
kohli

बल्लेबाज़ी के मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के टॉप बल्लेबाज़ों में होती और बतौर कप्तान भी उनका रिकॉर्ड अभी तक बेहद शानदार रहा है. लेकिन जब बात आईपीएल की आती है तो कोहली फिसड्डी दिखाई पड़ते हैं. आईपीएल में पिछले कई सीज़न से कोहली आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक अपनी कप्तानी में कोहली आरसीबी को आईपीएल खिताब जिताने में नाकाम रहे हैं. इस सीज़न में भी आरसीबी का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरुप नहीं हो रहा है. आंकड़ों की भी बात करें तो विराट कोहली आईपीएल के सबसे ख़राब कप्तान साबित हो रहे हैं.

सबसे कम जीत का प्रतिशतः आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का आईपीएल में जीत प्रतिशत सिर्फ 46.59 प्रतिशत है जोकि सभी आईपीएल कप्तानों में सबसे ख़राब है. कोहली ने अपनी कप्तानी में कुल 88 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्हें सिर्फ 41 मैचों में ही जीत मिली है, जबकि 44 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 3 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला. 

वहीं अपनी कप्तानी का लोहा मनवाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी संभालने वाले एमएस धोनी इस मामले में सबसे टॉप पर हैं. धोनी का कप्तान के तौर पर जीत प्रतिशत 59.06 है और उनकी टीम ने 2 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. धोनी के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालने वाले महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, जिनका जीत प्रतिशत 58.82 है. तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में 58.02 प्रतिशत मैच जीते हैं. रोहित मुंबई को 3 बार आईपीएल विजेता बना चुके हैं हालंकि इस बार उनकी टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है.

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement