आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज शेन वॉटसन ने फाइनल मैच में चेन्नई के लिए मैच जिताऊ पारी खेली। वॉटसन ने धमाकेदार पारी खेली और शानदार अर्धशतक लगाया। वॉटसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 3 तौके और 4 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। वॉटसन की पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने अपना खाता 11 गेंदों में खोला था। वॉटसन ने क्रीज पर उतरकर थोड़ी धीमी शुरुआत की लेकिन नजरें जम जाने के बाद उन्होंने शॉट खेलने शुरू कर दिए और हर गेंदबाजों की गेंदों पर चौके-छक्के जड़े। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।
टीम का पहला विकेट 16 रन पर गिर गया। लेकिन इसके बाद वॉटसन और रैना ने मिलकर हैदराबाद के गेंदबाजों के खिलाफ हल्ला बोल दिया। दोनों बल्लेबाजों ने हैदराबाद के हर गेंदबाज के खिलाफ मोर्चा खोला और बड़े शॉट खेले। इस दौरान वॉटसन कुछ ज्यादा ही आक्रामक होकर बल्लेबाजी करते नजर आए। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी की।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य रखा। हैदराबाद की तरफ से केन विलियमसन ने 47, यूसुफ पठान ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली। इनके अलावा भी कई बल्लेबाजों को शुरुआत मिली लेकिन वो उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। आखिर में हैदराबाद ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए।