मुंबई: शेन वॉटसन के 57 गेंदों में नाबाद 117 रन जड़ते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का विजेता बना दिया। वॉटसन की बेहतरीन पारी की बदौलत चेन्नई ने लीग के 11वें सीजन के फाइनल में रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा उसके दूसरे खिताब जीतने के सपने को तोड़ दिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का मजबूत स्कोर बनाया था। हैदराबाद के गेंदबाजों ने इस सीजन में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसे देखकर लग रहा था कि चेन्नई के लिए यह जीत बेहद मुश्किल होगी, लेकिन वाटसन ने एक छोर पर अकेले खड़े होकर हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और चेन्नई को 18.3 ओवरों में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। चेन्नई ने सिर्फ दो विकेट खोए।
दो साल बाद लीग में वापसी करने वाली चेन्नई की यह तीसरी खिताबी जीत है। इससे पहले वो 2010 और 2011 में खिताब अपने नाम कर चुकी है। इसी के साथ वह सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस के बराबर पहुंच गई है। दोनों टीमों के नाम सबसे ज्यादा तीन-तीन खिताब हैं।
यह चेन्नई का सातवां आईपीएल फाइनल था और उसके कप्तान धोनी का आठवां। चेन्नई का नाम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिना जाता है क्योंकि उसने नौ सीजन खेले हैं और सभी बार प्लेऑफ में जगह बनाई ।
हैदराबाद के इस सीजन के प्रदर्शन को देखकर लग रहा था कि मुकाबला रोमांचक तो होगा ही, लेकिन 11 चौके और आठ छक्के मारने वाले वाटसन ने इसे रोमांचक से ज्यादा मनोरंजक बना दिया। वाटसन का यह इस सीजन में दूसरा शतक है। वह एक आईपीएल के एक सीजन में दो शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही वह आईपीएल फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को वाटसन और उनके जोड़ीदार फाफ डु प्लेसिस (10) ने तेज शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं रहे क्योंकि भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा ने दोनों को बंधे रखा। इसी दबाव में डु प्लेसिस ने संयम खो दिया और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में संदीप की गेंद पर उन्हीं के द्वारा लपके गए।
लगा हैदराबाद हावी हो जाएगी लेकिन वॉटसन ने ऐसा होने नहीं दिया और इसमें सुरेश रैना ने उनका बखूबी साथ दिया। दोनों ने तेजी से रन बटोरने के साथ सूझबूझ से पारी को बनाया। दोनों जानते थे कि राशिद खान उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं इसिलए उन पर वार नहीं किया। राशिद के कुल तीन ओवरों ने इन दोनों खिलाड़ियों ने सिर्फ 12 रन लिए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की।
रैना को कार्लोस ब्रैथेवट ने 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर 133 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा। रैना ने 24 गेंदों में तीन चौोके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए। वॉटसन ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर इस सीजन में अपना दूसरा शतक पूरा किया जिसके लिए उन्होंने 51 गेंदें लीं।
वॉटसन के साथ अंबाता रायुडू 19 गेंदों में एक चौका और एक छक्का मार लौटे। उन्होंने चौक मार चेन्नई को विजेता बनाया।
इससे पहले धोनी ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। हैदराबाद के लिए अंत में ब्रैथवेट ने 10 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 21 रन बनाए। वहीं युसूफ पठान का बल्ला इस मैच में चल पड़ा और वह 25 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 45 रन बनाकर नाबाद लौटे। इन दोनों ने आखिरी के तीन ओवरों में 34 रन जोड़ अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर प्रदान किया। ब्रैथवेट पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए।
हैदराबाद को दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर पहला झटक लगा। श्रीवत्स गोस्वामी (5) गलतफहमी के चलते 13 के कुल स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके बाद शिखर धवन (26) और केन विलियमसन (47) की जोड़ी ने टीम को संभाला और स्कोर बोर्ड को अच्छे से चलाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की।
धोनी ने गेंद रवींद्र जडेजा को थमाई जिन्होंने 64 के कुल स्कोर पर धवन को बोल्ड कर दिया। अर्धशतक की ओर बढ़ रहे विलियमसन का विकेट 101 के कुल स्कोर पर गिरा। उनकी कोशिश कर्ण शर्मा की लेग स्पिन पर आगे बढ़कर शॉट मारने की जिसमें वो चूक गए और धोनी ने उन्हें स्टम्प किया।
शाकिब अच्छी लय में थे। वह 14 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बना चुके थे, लेकिन अपनी पारी की 15वीं गेंद पर वह सुरेश रैना के हाथों लपके गए। दीपक हुड्डा (3)17वें ओवर की आखिरी गेंद पर 144 के कुल स्कोर पर लपके गए। यहां से ब्रैथवेट और पठान ने मोर्चा संभाला।
चेन्नई के लिए लुंगी नगिदी, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कर्ण शर्मा, ड्वायन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिए
22:42 IST शेन वॉटसन के तूफानी शतक के दमपर तीसरी बार IPL चैंपियन बनी चेन्नई, 8 विकेट से जीता मैच
22:32 IST शेन वॉटसन ने फाइनल में शतक लगाकर चेन्नई की जीत पर मुहर लगाई... 51 गेंदों में 100 रन बनाए... चौथे ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने एक सीजन में दो शतक बनाए
22:27 IST वॉटसन शतक से 3 रन दूर
22:18 IST अंबाती रायडू आए हैं बल्लेबाजी करने... 14 रन आए 14वें ओवर में
22:17 IST चेन्नई को लगा दूसरा झटका, सुरेश रैना आउट... रैना ने 32 रन बनाए 24 गेंदों में
22:21 IST 13वें ओवर में संदीप शर्मा की लगातार 3 गेंदों पर 3 छक्के जड़े वॉटसन ने... इस ओवर में आए 27 रन
22:07 12वें ओवर से 9 रन आए... पूरी तरह से मैच चेन्नई के कब्जे में
22:00 IST छक्के से स्वागत किया शाकिब का वॉटसन ने... 15 रन आए 11वें ओवर से...
21:59 IST 33 गेंदों में वॉटसन ने पूरा किया अपना अर्धशतक
21:57 IST राशिद खान ने 10वें ओवर में 8 रन दिए... 10 ओवर बाद 1 विकेट के नुकसान पर 80 रन चेन्नई सुपर किंग्स
21:53 IST रैना और वॉटसन के बीच 50 रन की साझेदारी
21:48 IST सिद्धार्थ कौल के 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर वॉटसन ने जड़ा जबरदस्त सिक्स... वॉटसन की धूम धड़का वानखेड़े में जारी
21:45 IST राशिद ने डाला 8वां ओवर... थोड़ा सा ब्रेक लगाया रनगति पर...सिर्फ 5 रन आए
21:40 IST चेन्नई के 50 रन पूरे
21:39 IST सिद्धार्थ कौल डाल रहे हैं 7वां ओवर.. 4 गेंदों में 12 रन आ चुके हैं...धीरे-धीरे लय पकड़ रहे हैं चेन्नई के बल्लेबाज
21:34 IST छठे ओवर में 15 रन आए
21:32 आखिरकार वॉटसन ने अपने हाथ खोले और पारी का छठा ओवर फेंक रहे संदीप शर्मा के ओवर की तीसरी गेंद को छह और चौथी गेंद को 4 रनों के लिए भेजा
21:29 हैदराबाद के गेंदबाजों ने टीम को अच्छी और किफायती शुरुआत दिलाई है। पहले 5 ओवरों के बाद चेन्नई का स्कोर 20 पर 1।
21:25 भुवनेश्वर कुमार लगातार अपना तीसरा ओवर फेंकते हुए
21:25 लगातार खाली निकलती गेंदों का दबाव चेन्नई के बल्लेबाजों पर बढ़ता जा रहा था और इसका खामियाजा भुगता डू प्लेसी ने। संदीप के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में डू प्लेसी ने उन्हीं को कैच थमा दिया। हैदराबाद को बड़ी सफलता मिली।
21:22 संदीप शर्मा के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद को वॉटसन ने गेंदबाज के बिल्कुल बगल से 4 रनों के लिए भेज दिया
21:21 शेन वॉटसन लगाता गेंदों को खाली निकाल रहे हैं 10 गेंदों के बाद भी उनका खाता नहीं खुल सका है
21:20 भुवनेश्वर के ओवर की पांचवीं गेंद पर चेन्नई को फलस्वरूप 5 रन मिले। दरअसल, डू प्लेसी ने भुवनेश्वर की गेंद को हल्के हाथों से खेला था और दोनों ने तेजी से दौड़कर 1 रन चुराया। इस बीच हुड्डा ने विकेट पर गेंद मारने के लिए थ्रो किया और गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई। 3 ओवरों के बाद चेन्नई का स्कोर 10 रन।
21:14 चौका खाने के बाद संदीप शर्मा ने अच्छी वापसी की और ओवर में कुल 5 रन दिए। चेन्नई सुपर किंग्स की धीमी शुरुआत
21:12 संदीप शर्मा पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए और दूसरी गेंद को डू प्लेसी ने कवर्स बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा
21:09 भुवनेश्वर कुमार ने पारी के पहले ओवर में कोई रन नहीं दिया, हैदराबाद की तरफ से पहला ओवर मेडन रहा
21:05 चेन्नई की तरफ से शेन वॉटसन और फैफ डू प्लेसी पारी का आगाज करते हुए, भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर फेंकते हुए
20:50 फाइनल जीतने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को बनाने होंगे 179 रन
20:48 आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद को ब्रेथवेट ने छह रनों के लिए भेजा
20:44 लुंगी एनगिडी ने पारी का 19वां ओवर फेंका और 8 रन दिए। 19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 168 पर 5
20:39 पारी का 18वां ओवर फेंकने आए ड्वेन ब्रावो के ओवर में कुल 16 रन आए। हैदराबाद बड़े स्कोर की ओर
20:36 कार्लोस ब्रेथवेट ने पारी का 18वां ओवर फेंकने आए ड्वेन ब्रावो के ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर पारी का स्कोर 150 के पार पहुंचाया
20:30 यूसुफ पठान ने लुंगी एनगिडी के ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाया
20:30 यूसुफ पठान और दीपक हुड्डा पर टीम को 180 के आस-पास पहुंचने की जिम्मेदारी है
20:25 शाकिब अच्छी पारी खेलते नजर आ रहे थे लेकिन ड्वेन ब्रावो की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने के चक्कर में वो रैना के हाथों कैच आउट हो गए
20:20 15वां ओवर फेंकने आए कर्ण शर्मा के ओवर में यूसुफ पठान ने एक छक्का जड़ा। ओवर में कुल 9 रन आए। 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 126 पर 3
20:16 14 ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर 117 पर 3 है। शाकिब और यूसुफ पठान क्रीज पर हैं
आईपीएल 2018 के फाइनल मैच में पहले 13 ओवरों तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका है। लेकिन इस दौरान टीम के 3 विकेट भी गिर चुके हैं। टीम को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब केन विलियमसन 47 रन बनाकर आउट हो गए। पहले 13 ओवरों तक मैच बराबरी का नजर आ रहा है। अब तक चेन्नई की तरफ से कर्ण शर्मा और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला है और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ है
20:11 13 ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर 108 पर 3 विकेट हो चुका है। यूसुफ पठान और शाकिब पर बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है
20:08 कर्ण शर्मा ने पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद पर केन विलियमसन को धोनी के हाथों स्टंप आउट कराया। हैदराबाद का बड़ा विकेट गिरा।
20:06 ड्वेन ब्रावो के ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 11 रन निकाले, हैदराबाद के 100 रन पूरे
20:03 केन विलियमसन ने ड्वेन ब्रावो के ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो चौके लगाए
20:01 जडेजा ने पारी का 11वां ओवर फेंका और शाकिब ने उस ओवर में एक छक्का, एक चौका जड़ा। ओवर में कुल 17 रन आए
19:49 सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, रविंद्र जडेजा ने शिखर धवन को क्लीन बोल्ड किया।
19:48 शिखर धवन और केन विलियमसन की शानदार बल्लेबॉजी जारी दूसरे विकेट की साझेदारी में दोनों बल्लेबॉजों 8 ओवर के खेल में 49 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। कप्तान केन विलियमसन अब खुलकर खेल रहे हैं, मैच के 8वे ओवर में सबसे अधिक 11 रन बनाने में दोनों सफल रहे हैं।
19: 44शिखर धवन अभी तक 19 गेंद खेलकर 24 रन बना चुके हैं वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियमसन 19 गेंद खेलकर 23 रन बना लिए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 ओवर के खेल में 1 विकेट खोकर 51 रन बना लिए है।
19: 33सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के फाइनल मैच में पहले बल्लेबॉजी करते हुए 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 30 रन बना लिए है। शिखर धवन 9 रन और कप्तान केन विलियमसन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। श्रीवत्स गोस्वामी मैच के दूसरे ओवर में 8 रन बनाकर रन आउट हो गए।
19: 31कप्तान केन विलियमसन ने शानदार सिक्स लगाया, 11 गेंद खेलकर 9 रन बना चुके हैं।
19: 30चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चौथा ओवर लुंगी एडगिनी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैडन ओवर फेंका।
19: 25 सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के फाइनल मैच में पहले बल्लेबॉजी करते हुए 3 ओवर में 1 विकेट खोकर 17 रन बना लिए है। शिखर धवन 8 रन और कप्तान केन विलियमसन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। श्रीवत्स गोस्वामी मैच के दूसरे ओवर में 8 रन बनाकर रन आउट हो गए।
19:20 चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडिया पर खेले जा रहे फाइनल मैच में हैदराबाद की टीम में 2 ओवर में 1 विकेट खोकर 14 रन बना लिए है।
19:17 सनराइजर्स को लगा पहला झटका, श्रीवत्स गोस्वामी 9 रन बनाकर आउट हुए, सनराइजर्स हैदराबाद 13/1
19 : 15 सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दूसरे ओवर में शिखर धवन ने बेहतरीन शॉट खेलते हुए शानदार चौका जड़ा। विकेट काफी सूखा नजर आ रहा है और गेंदबाज को अतिरिक्त उछाल मिलता नहीं दिख रहा है
19 : 11 सनराजइजर्स हैदराबाद के लिए श्रीवत्स गोस्वामी और शिखर धवन ने पारी का आगाज किया है। चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडिया पर खेले जा रहे फाइनल मैच में हैदराबाद की टीम में 1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 6 रन बना लिए है।
19:08 : चाहर की पहली ही गंद नो बॉल रही है, जिस पर श्रीवत्स गोस्वामी ने 1 रन बनाया।
18:31 IST- चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
आईपीएल 2018 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों का इरादा इस मैच को जीतकर खिताब अपने नाम करने का होगा। अगर चेन्नई की टीम इस मुकाबले को जीतती है तो वो तीसरी बार चैंपियन बनेगी और अगर हैदराबाद मैच जीतती है तो ये उसका दूसरा आईपीएल खिताब होगा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपना सातवां आईपीएल फाइनल खेल रही है। इस दौरान टीम ने 2 बार ट्रॉफी जीती है और 5 बार उन्हें हार झेलनी पड़ी है। चेन्नई की टीम 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015 और अब 2018 के फाइनल में जगह बना चुकी है। इस दौरान टीम को 2010 और 2011 में जीत मिली है। बाकी मौकों पर टीम हारी है।
सनराइजर्स हैदराबाद दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम ने साल 2016 में फाइनल तक का सफर तय किया था और टीम चैंपियन भी बन गई थी। इस सीजन में ये चौथी बार होगा जब चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भिड़ेंगी। इससे पहले तीनों ही मौकों पर चेन्नई ने बाजी मारी है।
चेन्नई की प्लेइंग इलेवन: शेन वॉटसन, फैफ डू प्लेसी, सुरेश रैना, एम एस धोनी, अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, दीपक चहर, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, शार्दुल ठाकुर।
हैदराबाद की की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, श्रीवत्स गोस्वामी, केन विलियमसन, शाकिब अल हसन, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, कार्लोस ब्रेथवेट, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।