Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018: आईपीएल से पहले युवराज सिंह का धमाका, खेली 120 रन की तूफानी पारी

IPL 2018: आईपीएल से पहले युवराज सिंह का धमाका, खेली 120 रन की तूफानी पारी

IPL 2018 से पहले प्रैक्टिस मैच में युवराज सिंह ने खेली तूफानी पारी और जमकर लगाए चौके-छक्के।

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 05, 2018 12:19 IST
युवराज सिंह
युवराज सिंह

IPL 2018: आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के खिलाड़ी युवराज सिंह ने टूर्नामेंट का आगाज होने से पहले अपने बल्ले की धमक दिखाई। युवराज ने प्रैक्टिस मैच के दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और जमकर गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजा। युवराज ने प्रैक्टिस मैच में नाबाद 120 रन ठोक डाले। भले ही ये प्रैक्टिस मैच हो लेकिन युवराज ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे उन्होंने अपने फैंस को झूमने का मौका दे दिया। युवराज ने दिखा दिया कि इस बार वो पूरी तरह से रंग में हैं और विरोधी टीमों पर कहर बनकर टूटने के लिए बेताब हैं।

जब युवराज प्रैक्टिस मैच में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे थे उस दौरान एक फैन ने उनकी बल्लेबाजी का वीडियो बना लिया। इस वीडियो में युवराज गेंदबाजों की धुनाई करते साफ नजर आ सकते हैं। इसके अलावा वीडियो में युवराज एक फ्लिक शॉट खलेते हैं जो सीधा छह रनों के लिए बाउंड्री के बाहर गिरता है। साफ है कि युवराज सिंह अगर इसी लय को टूर्नामेंट में भी बरकरार रख पाते हैं तो विपक्षी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजनी तय है। क्योंकि युवराज का बल्ला अगर एक बार चल निकलता है तो उन्हें रोकने वाला कोई नहीं होता।

आपको बता दें कि प्रीति जिंटा की किंग्स इलेवन पंजाब अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है। लेकिन इस बार टीम का इरादा पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने का होगा। प्रीति जिंटा की टीम मौजूदा सीजन में कागजों पर बेहद मजबूत नजर आ रही है और फैंस को टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement