Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018, SRH vs RR: नए कप्तानों के साथ जीत से आग़ाज़ करने उतरेंगी दोनों टीमें

IPL 2018, SRH vs RR: नए कप्तानों के साथ जीत से आग़ाज़ करने उतरेंगी दोनों टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद अपने कप्तानों को खोने का ग़म भुलाकर लीग के 11वें संस्करण में नए कप्तानों के साथ जीत से शुरुआत करने आज मैदान पर उतरेंगी.

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 09, 2018 13:04 IST
Rahane, Williamson
Rahane, Williamson

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद अपने कप्तानों को खोने का ग़म भुलाकर लीग के 11वें संस्करण में नए कप्तानों के साथ जीत से शुरुआत करने आज मैदान पर उतरेंगी. आईपीएल का चौथा मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रात आठ बजे खेला जाएगा. 

इस बार राजस्थान अपने पुराने कप्तान स्टीव स्मिथ और हैदराबाद डेविड वार्नर के बिना लीग में उतरी हैं। स्मिथ और वार्नर पर बॉल टेम्परिंग मामले में एक-एक साल का प्रतिबंध लगा हुआ है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड( बीसीसीआई) ने भी आईपीएल से उन्हें प्रतिबंधित कर दिया है. राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स की तरह स्पॉट फ़िक्सिंग की वजह से दो साल के बाद लीग में लौटी है.

स्मिथ की गैर मौजूदगी में भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे राजस्थान की कमान संभालेंगे जबकि न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के हाथों में हैदराबाद की कमान होगी. हैदराबाद को शिखर धवन और एलेक्स हेल्स से विस्फोटक शुरुआत की उम्मीद होगी. इसके अलावा मनीष पांडे और यूसुफ पठान मध्यक्रम में टीम को मज़बूती देने का काम करेंगे. स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा लेग स्पिनर राशिद ख़ान और आलराउंडर शाकिब अल हसन के साथ गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे. 

वहीं दूसरी तरफ राजस्थान की टीम अपने प्रमुख आलराउंडर बेन स्टोक्स और जयदेव उनादकट पर अधिक निर्भर करेगी. उनादकट को टीम ने इस बार 11.5 करोड़ रुपये में ख़रीदा है. इसके अलावा हरफनमौला जोफरा आर्चर और कर्नाटक के स्पिनर के. गौतम के कंधों पर ज्यादा ज़िम्मेदारी होगी. राजस्थान ने इस बार आर्चर को 7.2 और गौतम को 6.2 करोड़ रुपये में ख़रीदा है. स्मिथ की जगह टीम में शामिल किए गए हेनरिक क्लासेन से भी टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

राजस्थान को 2008 में चैंपियन बनाने वाले आस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न इस बार टीम के मेंटर की भूमिका में नज़र आएंगे.

हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, रिद्धिमान साहा, सिद्वार्थ कौल, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, रिकी भुई, बासिल थम्पी, टी नटराजन, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, मेहंदी हसन, तन्मय अग्रवाल, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रैथवेट, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन और बिली स्टानलेक।

राजस्थान: अजिंक्या रहाणे (कप्तान), अंकित शर्मा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, जोफरा आर्चर, डार्सी शॉर्ट, दुष्मंथा चमीरा, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, एस. मिधुन, जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन, प्रशांत चोपड़ा, के. गौतम, महिपाल लोमरोर, जतिन सक्सेना, अनुरीत सिंह, आर्यमान बिरला, जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन, जहीर खान और राहुल त्रिपाठी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement