Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018: टॉस का बॉस बनते ही एम एस धोनी हो गए इमोश्नल, किसी तरह छुपाया दर्द

IPL 2018: टॉस का बॉस बनते ही एम एस धोनी हो गए इमोश्नल, किसी तरह छुपाया दर्द

आईपीएल  2018 के पहले मैच में एम एस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 07, 2018 19:53 IST
एम एस धोनी
एम एस धोनी

आईपीएल 2018 का पहला टॉस जीतने के बाद एम एस धोनी इमोश्नल हो गए। हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी तरह अपना दर्द छुपा लिया। 2 साल बाद पीली जर्सी पहनकर मैदान पर लौट रहे धोनी ने जैसे ही टॉस जीता वैसे ही फैंस चिल्लाने लग पड़े। वहीं टॉस जीतने के बाद धोनी ने बयान देते हुए कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी नजर आ रही है। पीली जर्सी दोबारा पहनकर अच्छा महसूस हो रहा है। लेकिन हमें अपनी भावनाओं (इमोशन) को काबूं में रखना होगा। हमारे लिए शुरुआत अच्छी करना बेहद जरूरी है।' आपको बता दें कि बैन लगने के कारण धोनी की टीम आईपीएल से 2 साल के लिए बैन कर दी गई थी और अब टीम 2 साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही है।

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है। क्योंकि कोई भी टीम हार के साथ टूर्नामेंट का आगाज नहीं करना चाहेगी। मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीम है और टीम ने 3 बार खिताब जीतने में कामयाबी पाई है। वहीं, 2 साल बाद मैदान पर लौट रही चेन्नई सुपर किंग्स भी 2 बार चैंपियन बन चुकी है और टीम का इरादा इस बार भी अपनी वापसी को सफल और यादगार बनाने का होगा। 

आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक 2 बार उद्घाटन मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान दोनों ही बार मुंबई की टीम को जीत मिली है और चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार क्या इतिहास बदल पाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, एम एस धोनी, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चहर, इमरान ताहिर, मार्क वुड।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement