Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL2018: हार से सन्नाटे में आए विराट कोहली, कहा टीम में मज़बूत लोग नहीं थे

IPL2018: हार से सन्नाटे में आए विराट कोहली, कहा टीम में मज़बूत लोग नहीं थे

आरसीबी की इस हार से कप्तान विराट कोहली काफी मायूस नज़र आए. मैच के बाद विराट ने कहा, 'विकेट बल्लेबाज़ी के लिए आसान नहीं था. हमें गेंदबाज़ी में और बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था. अगर टीम में मज़बूत लोग होते हैं तो आप टूर्नामेंट में अच्छा करते हैं. 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 08, 2018 13:33 IST
Kohli- India TV Hindi
Kohli

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में सोमवार को जहां सनराइज़र्स हैदराबाद ने जीत के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली वहीं आरसीबी के लिए प्लेऑफ के दरवाज़े अब लगभग बंद हो गए हैं. इस लो स्कोरिंग मैच में हैदराबाद ने अपनी गेंदबाज़ी के दम पर जीत लिया. बेंगलोर के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 20 ओवरों में 146 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था, लेकिन उसके बल्लेबाज इस आसान से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए और 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 141 रन ही बना सके. 

आरसीबी की इस हार से कप्तान विराट कोहली काफी मायूस नज़र आए. मैच के बाद विराट ने कहा, 'विकेट बल्लेबाज़ी के लिए आसान नहीं था. हमें गेंदबाज़ी में और बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था. अगर टीम में मज़बूत लोग होते हैं तो आप टूर्नामेंट में अच्छा करते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में कुछ मजबूत खिलाड़ी हैं. ये उनकी सीज़न की कहानी है और ये हमारी सीज़न की कहानी है.'

हैरानी की बात ये है कि बेंगलोर की टीम में कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स, ब्रेंडन मैक्कलम, क्विंटन डीकॉक, टिम साउदी और कूरे एंडरसन जैसे खिलाड़ी थे फिर भी कोहली को लगा कि टीम में मज़बूत खिलाड़ी नहीं थे. शायद उनका इशारा बड़े नाम वाले खिलाड़ियों की तरफ रहा होगा जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए.

विराट ने कहा, 'ये बहुत मुश्किल हार है, लेकिन ये खेल ऐसे ही है. हम इस मैच को हारना ही डिज़र्व करते थे. पहले छह ओवरों में साठ रन और फिर हम इस तरह से हार गए. हमने जिस तरह के शॉट खेले, वो मैच की स्टेज के हिसाब से गलत थे. हमने जीत अपने हाथ से उन्हें दे दी और पूरे सीज़न हम यही करते आए हैं. फील्डिंग अच्छी थी लेकिन 10-15 रन और कम होते तो हमारे लिए अच्छा रहता.'

विराट ने कहा, 'सनराइजर्स हैदराबाद अपनी टीम को समझते हैं, इसीलिए इतने कामयाब हैं. उन्हें अपनी स्ट्रेंथ और कमज़ोरी पता है. ऑल-राउंडर टीम के हिसाब से चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब अच्छी टीमे हैं, लेकिन गेंदबाजी के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद सबसे मज़बूत टीम है.'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement