Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018: धोनी Vs कोहली: जानिए आईपीएल में किसके आंकड़े बेहतर

IPL 2018: धोनी Vs कोहली: जानिए आईपीएल में किसके आंकड़े बेहतर

इस बार मुकाबला इन दो दिग्गजों के बीच है। एक के पास पिछले 5 साल से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कमान है तो दूसरा 8 साल से चेन्नई का कप्तान है। एक बार फिर ये दोनों कप्तान इस चमचमाती ट्रॉफी के लिए महायुद्ध के महासमर में कुदेंगे।

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 03, 2018 19:15 IST
विराट कोहली और एम एस...
विराट कोहली और एम एस धोनी

51 दिनों के इस महायुद्ध में वैसे तो 8 सेनापति है लेकिन आज हम बात उन दो सेनापति की करेंगे। जिनका दबदबा पिछले 10 साल से क्रिकेट के इस गरमयुद्ध में है।

विराट कोहली vs महेंद्र सिंह धोनी

इस बार मुकाबला इन दो दिग्गजों के बीच है। एक के पास पिछले 5 साल से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कमान है तो दूसरा 8 साल से चेन्नई का कप्तान है। एक बार फिर ये दोनों कप्तान इस चमचमाती ट्रॉफी के लिए महायुद्ध के महासमर में कुदेंगे। इन दोनों कप्तान में सबसे बड़ा अंतर इनके कैरेक्टर को लेकर है। कर्मयुद्ध की इस लड़ाई में विराट जहां बल्ले से अपनी टीम की जीत तय करते है। वहीं धोनी ठंडे दिमाग से दुश्मन को चारों खाने चित करते है।

धोनी ने 8 सीजन में चेन्नई को 2 बार चैंपियन बनाया। जबकि 4 बार टीम रनर-अप रही। वहीं विराट की टीम पिछले 10 सीजन में 2 बार रनरअप रही जबकि 1 बार टीम सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंची। साफ है कप्तानी के लिहाज से धोनी की आईपीएल में कोई सानी नहीं है लेकिन जब बात बल्लेबाजी की आती है तो विराट यहां धोनी ने आगे निकल जाते है।

विराट शतक बनाने के मामले में IPL में दूसरे नंबर पर हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी वो दूसरे नंबर पर हैं।IPL में विराट अब तक 4418 रन बना चुका है। वहीं धोनी का 159 मैचों में 37.88 की औसत से 3561 रन हैं।

2 साल बाद IPL में वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स ने चैंपियन बनने के लिए 'ब्लू प्रिंट' तैयार कर लिया है। चेन्नई ने जीत के लिए एक ऐसी रणनीति तैयार की है जिसमें धोनी अहम किरदार निभाने वाले हैं। सुपरकिंग्स ने धोनी को ज्यादा से ज्यादा ओवर खिलाने का फैसला किया है और उन्हें बल्लेबाजी ऑर्डर में ऊपर भेजने का ऐलान किया है। फ्लेमिंग ने कहा 'धोनी को हम बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजेंगे। वो किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे ये हालात के मुताबिक तय होगा लेकिन हमारा प्लान है कि हम धोनी को एक बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल करें।

वहीं विराट इसबार नये साथी के साथ आईपीएल में बल्लेबाजी का आगाज करते दिखेंगे। इस आईपीएल में शेन वॉट्सन विराट के जोड़ीदार हो सकते हैं। तो हो जाइए तैयार। क्रिकेट के दो महायोद्दा का जंग देखने के लिए क्योंकि क्रिकेट का महायुद्ध शुरु होने में बस चार दिन बच गये हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement