Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. कोलकाता का एक ऐसा गेंदबाज जो अपनी टीम को हराने के लिए करता है गेंदबाजी! जानिए कौन है ये

कोलकाता का एक ऐसा गेंदबाज जो अपनी टीम को हराने के लिए करता है गेंदबाजी! जानिए कौन है ये

शुरुआती दोनों मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स के इस गेंदबाज ने टीम को हराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 11, 2018 19:11 IST
विनय कुमार  Photo Credit: IPL.
विनय कुमार  Photo Credit: IPL.

टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों की भूमिका बेहद अहम होती है। गेंदबाज मैच बना भी सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं। गेंदबाज मैच जिता भी सकते हैं और मैच हरा भी सकते हैं। सही मायनों में गेंदबाज के ऊपर मैच का परिणाम पूरी तरह निर्भर रहता है। जाहिर है कि हर गेंदबाज अपनी-अपनी टीम को जिताने के लिए कुछ भी कर सकता है। लेकिन क्या कोई गेंदबाज अपनी टीम को हराने के लिए भी खेलता है? इस सवाल पर आपका जवाब होगा 'ना'। कोई भी आंख बंद करके इस सवाल का जवाब यही देगा। लेकिन कोलकाता की टीम में एक ऐसा गेंदबाज है जिसके प्रदर्शन को देखकर लगता ही नहीं है कि वो अपनी टीम को जिताने के लिए खेलता है। बल्कि उसके प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगता है कि वो हराने के लिए खेल रहा है। आइए आपको बताते हैं इस गेंदबाज के बारे में।

कोलकाता का आत्मघाती गेंदबाज: कोलकाता के आत्मघाती गेंदबाज का नाम है विनय कुमार। विनय कुमार ने अब तक आईपीएल के दो मैचों में जमकर रन लुटाए हैं। गेंदबाजी के दौरान ना तो उनकी लाइन दिखी और ना लेंथ। पिच के चारों तरफ गेंद फेंकने का खामियाजा उन्हें रन लुटाकर भुगतना पड़ा। बैंगलोर के खिलाफ विनय ने 2 ओवरों में 15 के एकॉनमी से 30 और कोलकाता के खिलाफ उन्होंने 1.5 ओवरों में 19.09 के एकॉनमी से 35 रन पिटवा डाले।

यही नहीं विनय ने दोनों मैचों में पहला और आखिरी ओवर ही फेंका। इस दौरान बैंगलोर के खिलाफ पहले ओवर में 14 और आखिरी ओवर में 16 रन दिए। वहीं इसके बाद उन्होंने चेन्नई के खिलाफ पहले ओवर में 16 और आखिरी ओवर की पांच गेंदों में 19 रन खर्च कर दिए। साफ है कि विनय कुमार की इस तरह की गेंदबाजी को मैच जिताऊ गेंदबाजी तो कतई नहीं कह सकते।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement