कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कोलकाता के बल्लेबाज सुनील नरेन ने पहले ही ओवर में छक्कों की बारिश कर दी। नरेन ने पहला ओवर करने आए दीपक चाहर की पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार 2 छक्के जड़े। नरेन ने पहले ही ओवर से अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए थे। नरेन ने पहले पांचवीं गेंद पर लॉन्ग ऑन और फिर छठी गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया। नरेन की खतरनाक बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता ने पहले ओवर में कुल 18 रन जोड़े। हालांकि इससे पहले ही नरेन लंबी या और विस्फोटक पारी खेल पाते उससे पहले ही अगला ओवर करने आए हरभजन सिंह ने उन्हें सुरेश रैना के हाथों काच करा दिया।
नरेन ने आउट होने से पहले 4 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 12 रन बनाए। आपको बता दें कि इससे पहले स्टेडियम में बैठे हजारों फैंस तब हैरान रह गए जब तय समय पर टॉस नहीं हो सका। इस दौरान कप्तान, कमेंटेटर्स तो मैदान पर पहुंच चुके थे लेकिन अंपायर नदारद थे। हालांकि ये साफ नहीं था कि टॉस होने में देरा का कारण क्या है लेकिन माना जा रहा है कि स्टेडियम के बाहर हंगामा चल रहा है और इसका असर मैच पर भी पड़ रहा है।
टॉस में लगभग 13 मिनट की देरी हुई। हालांकि चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस तरह से धोनी की टीम मौजूदा टूर्नामेंट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली लगातार पांचवीं टीम बन गई। इससे पहले अब तक टूर्नामेंट में सभी टीमों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही चुनी है। चेन्नई की टीम में 2 बदलाव किए गए हैं। वहीं, कोलकाता की टीम में भी एक बदलाव किया गया है।