हैदराबाद: IPL के 11वें सीज़न के उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से शिकस्त खाने के बाद मुंबई इंडियंस आज यहां सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ हेने वाले मैच के लिए टीम में बदलाव कर सकती है. कप्तान रोहित शर्मा की चिंता उनकी बल्लेबाज़ी है जो चेन्नई के ख़िलाफ़ फ़्लॉप रही थी. मुंबई ने पिछले मैच में 165 का स्कोर किया था जो ज़ाहिर है जीत के लिए काफी नहीं था हालंकि रोहित के बॉलर्स बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैच को अंतिम ओवर तक ले गए थे. रोहित को ख़ुद अपने फ़ॉर्म की भी चिंता होगी.
पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद आज यहां तीन बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल)के 11वें संस्करण के लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
टी-20 में अच्छी शुरुआत बहुत मायने रखती है और इसे देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा जहां किरेन पोलार्ड के साथ ओपन कर सकते हैं वहीं एविन लुईस की जगह ऑलराउंडर ज्यां पॉल डुमिनी को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं. डुमनी के आने से रोहित के पास बॉलिंग का विक्लप भी बढ़ जाएगा.
दूसरी तरफ केन विलियम्सन की कप्तानी वाली हैदराबाद ने अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा अंदाज में नौ विकेट से हराकर लीग में शानदार शुरूआत की है और अपने दूसरे मुकाबले को जीतकर जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. हैदराबाद के लिए उसके बल्लेबाज शिखर धवन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने पहले मैच में 77 रन की नाबाद पारी खेली थी. कप्कान विलियम्सन विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे.
मुंबई: रोहित शर्मा(कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, किरेन पोलार्ड, मुस्ताफिजुर रहमान, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, इशान किशन, ज्यां पॉल डुमिनी, मयंक मारकण्डे, मिशेल मैक्लेनेगन.
हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, रिधिमान साहा, सिद्वार्थ कौल, यूसुफ पठान, हुड्डा, राशिद खान, शाकिब अल हसन, बिली स्टानलेक.