चेन्नई: मंगलवार की रात IPL के दीवानों को वे देखने को मिला जिसके लिए स्टेडियम खचाखच भरा रहता है. कोलकता नाइट राइडर्स शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 89 के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए लेकिन तभी आंद्रे रसल ने आकर सारा सीन ही बदल दिया. रसल ने 36 गेंदो पर नाबाद 88 रन बनाए जिसमें 11 छक्के और एक चौका शामिल था. कोलकता ने इस तरह 20 ओवर में 202 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी रही और ओपनर शैन वॉटसन और अंबाति रायडू ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 75 रन ठोक दिए.
इस शुरुआत से परेशान होकर कोलकता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपने तुरुप के पत्ते सुनील नरायण और कुलदीप यादव को आक्रमण पर लगाया. इस रणनीति ने काम भी कर दिया. सबसे पहले यादव ने रायडू (39) को आउट किया फिर सुनील ने सुरेश रैना को चलता कर दिया. कुलदीप ने अपने पहले दो ओवर में सिर्फ 13 रन दिए थे. दोनो बॉलर्स ने रनों की झड़ी पर लगाम लगा दी लेकिन तभी सैम बिलिंग ने कार्तिक की एक चूक का फ़ायदा उठाते हुए गैम पलट दिया. सुनील और कुलदीप कमाल की लय में थे तभी कार्तिक ने कुलदीप को बॉलिंग से हटा दिया. कुलदीप ने अपने कोटे के चार ओवर भी पूरे नहीं किए. कुलदीप ने तीन ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया जबकि सुनील ने 4 ओवर में 17 रन देकर एक सफलता हासिल की.
कोलकता के पास रनों का अंबार था और अगर कार्तिक ने कुलदीप से सारे ओवर करवाए होते तो शायद सैम बिलिंग्स अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाते. इस तरह कार्तिक की एक चूक से कोलकता को शानदार बैटिंग के बावजूद हार का मुंह देखना पड़ा.