Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. बेटी का जन्मदिन ना मना पाने के कारण छलका शिखर धवन का दर्द, पोस्ट किया इमोश्नल वीडियो

बेटी का जन्मदिन ना मना पाने के कारण छलका शिखर धवन का दर्द, पोस्ट किया इमोश्नल वीडियो

शिखर धवन अपनी बेटी के जन्मदिन में शामिल नहीं हो सके और इस कारण वो काफी मायूस दिखे।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 05, 2018 19:14 IST
शिखर धवन
शिखर धवन

आईपीएल में व्यस्त होने के कारण सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज शिखर धवन अपनी बेटी के जन्मदिन में शरीक नहीं हो सके। बेटी के जन्मदिन में शामिल ना हो पाने के कारण शिखर धवन काफी मायूस दिखे और उनका दर्द छलक उठा। धवन कितने दुखी थे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपने दुख को व्यक्त किया है। वीडियो पोस्ट करते समय धवन ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी बेटी आलिया। आप एक अच्छी बेटी हैं और मुझे आप पर हमेशा गर्व है। आज का दिन अच्छा हो! मुझे बहुत दुख है कि आज के दिन हम साथ नहीं हैं। लेकिन हमारा दिल हमेशा आपके साथ है। आपको बहुत सारा प्यार।'

धवन ने इसके अलावा अपनी बेटी को एक वीडियो भी भेजा है जिसमें उन्होंने बेटी की कई सारी तस्वीरें डाली हैं। आपको बता दें कि धवन फिलहाल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं। धवन की मौजूदगी में टीम शानदार खेल दिखा रही है और प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। हैदराबाद की टीम ने अब तक 8 मैचों में से 6 में जीत, 2 में हार झेली है और टीम के 12 अंक हैं। हैदराबाद का आज 9वां मैच दिल्ली डेयरडेविल्स से होना है और टीम का इरादा मुकाबले को जीतकर अपने अंक और बढ़ाने के होंगे।

धवन का भी प्रदर्शन मौजूदा सीजन में अब तक बेहतरीन रहा है और वो टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में शुमार हैं। मौजूदा सीजन में धवन ने 7 मैचों में 30.40 के औसत से 152 रन बनाए हैं। धवन के बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 78 रन रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement