Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018: सहवाग ने बदला अवतार, पंजाब के मेंटॉर के आलाव अब पारी की शुरुआत भी करेंगे!

IPL 2018: सहवाग ने बदला अवतार, पंजाब के मेंटॉर के आलाव अब पारी की शुरुआत भी करेंगे!

भारत के पूर्व तूफ़ानी सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट के मैदान को छोड़कर अब कमेंटेटर के रुप में नज़र आते हैं और इस बार IPL में वो किंग्स XI पंजाब के मेंटॉर के रुप में दिखने वाले थे लेकिन अचानक उन्हें अपना अवतार बदलना पड़ रहा है.

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: April 02, 2018 12:35 IST
Sehwag- India TV Hindi
Sehwag

नई दिल्ली: भारत के पूर्व तूफ़ानी सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट के मैदान को छोड़कर अब कमेंटेटर के रुप में नज़र आते हैं और इस बार IPL में वो किंग्स XI पंजाब के मेंटॉर के रुप में दिखने वाले थे लेकिन अचानक उन्हें अपना अवतार बदलना पड़ रहा है. सहवाग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 11वें सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए पारी की शुरुआत करेंगे. आठ अप्रैल को पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मोहाली में मैच होना और सहवाग इस मैच में पंजाब के लिए ओपनिंग करेंगे. किंग्स इलेवन पंजाब ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है. सहवाग पिछले सीजन से पंजाब के साथ मेंटॉर के रूप में काम कर रहे हैं.

पंजाब की फ्रेंचाइजी ने ट्वीट में लिखा है, "ब्रेकिंग न्यूज! आपको एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी देखने को मिलेगी. सहवाग आईपीएल में एक बार फिर मैदान पर उतरेंगे वह एरॉन फिंच के स्थान पर टीम में शामिल होंगे." वहीं पंजाब की वेबसाइट पर जारी खबर में लिखा है, "सहवाग संन्यास से वापसी करेंगे और फिंच की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत करेंगे. यह फैसला मोहाली में टीम के अभ्यास शिविर में कप्तान रविचंद्रन अश्विन, कोच ब्रैड हॉज और सहवाग के बीच लंबी चर्चा के बाद किया है."

पंजाब की वेबसाइट ने सहवाग के हवाले से लिखा है, "शुरुआत में मैंने बल्ला सिर्फ युवा गेंदबाजों को अभ्यास कराने के लिए उठाया था, लेकिन मैं गेंद को अच्छे से मार रहा था. जब सवाल आया कि फिंच की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत कौन करेगा तो ब्रैड ने मज़ाक में मेरा नाम लिया, और फिर मैं इसके बारे में गंभीरता से सोचने लगा."

वेबसाइट ने ब्रैड के हवाले से लिखा है, "कई नाम सामने आए लेकिन टीम संयोजन नहीं बन रहा था. फिर सहवाग को नेट्स में बल्लेबाजी करते देख मेरे दिमाग में यह विचार आया. हमने इसके बारे में शिविर में बात की और वह एक बार फिर मैदान पर उतरने को तैयार हो गए."

हालांकि यह खबर अप्रैल फूल के रूप में भी देखी जा रही है. क्या यह खबर सच है या फ्रेंचाइजी ने अप्रैल फूल के लिए इस खबर को हवा दी है इसका पता जल्द ही चलेगा। आठ अप्रैल को इस सस्पेंस से उठेगा पर्दा.

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement