बैंगलोर: राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ संजू सैमसन ना आज यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ख़िलाफ़ ऐसी तूफ़ानी बल्लेबाज़ी की कि एक समय संकट में दिख रही राजस्थान न सिर्फ़ संकट से उबर गई बल्कि उसने ऐसा स्कोर खड़ा कर दिया जिसे हासिल करना कोहली एंड कंपनी के लिए आसान नहीं होगा. राजस्थान ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 217 रन बनाए जिसमें संजू के नाबाद 92 रन शामिल हैं जो उन्होंने सिर्फ 45 गेंदो पर बनाए. संजू ने इस दौरान 10 छक्के और दो चौक्के लगाए. अगर बैंगलोर इस लक्ष्य को हासिल कर लेती है तो ये IPL के इतिहास में एक रिकॉर्ड होगा.
राजस्थान ने शुरुआत बहुत अच्छी की और कप्तान अजंक्य रहाणे और डीआर्सी शॉर्ट ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े. रहाणे के आउट होने के बाद स्कोर में अभी चार रन ही जुड़े थे कि शॉर्ट भी चलते बने. ऐसे में तीन नंबर पर बैटिंग करने आए संजू ने बेन स्टोक्स के साथ 49 रन की साझेदारी की. इसके बाद संजू ने जोस बटलर के साथ जमकर बैटिंग की और चौथे विकेट के लिए 73 महत्वपूर्ण रन जोड़े लेकिन तब तक 18.2 ओवर हो चुके थे.
राजस्थान ने अंतिम पांच ओवर में 88 रन बनाए जिसमें संजू का योगदान 58 रन था जो उन्होंने मात्र 20 गेंदों पर बनाए. टीम इंडिया के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव और पारी के अंतिम ओवर को संजू और त्रिपाठी ने ख़ूब लूटा. त्रिपाठी ने पहली बॉल पर 2 रन लिए और फिर दूसरी बॉल पर छक्का लगाया. फिर तीसरी बॉल पर चौका जड़ा. यादव ने इसके बादल नो बॉल की जिस पर 1 रन और फ्री हिट मिला. इसके बाद संजू ने चौथी और पांचवी बॉल पर छक्के जड़े. यादव ने अपने चार ओवर में 59 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. उमेश की गेंदबाज़ी कोहली बेहद नाराज़ दिखे और उन्होंने उमेश से कुछ कहा भी.