आईपीएल 2018 में आज राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों के प्वॉइंट्स फिलहाल बराबर हैं लेकिन नेट रनरेट के आधार पर कोलकाता की टीम राजस्थान से ऊपर है। ऐसे में आज दोनों टीमों का इरादा जीत के साथ अपने स्थान को और मजबूत करने का होगा। राजस्थान की टीम 3 में से 2 मैच जीत चुकी है और 1 में उसे हार झेलनी पड़ी है। दूसरी तरफ कोलकाता की बात करें तो टीम अब तक 4 मैच खेले हैं और इस दौरान टीम को 2 में जीत और 2 में हार मिली है। दोनों टीमें अपना आखिरी मैच जीती हैं और ऐसे में फैंस को दोनों के बीच एक कड़ा और रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में राजस्थान अपनी लय पकड़ती दिख रही है और टीम एक इकाई के रूप में खेल रही है। वहीं, कोलकाता की टीम में भी कई मैच विनर खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। राजस्थान रॉयल्स में बेन स्टोक्स, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, डार्सी शॉर्ट जैसे सितारे हैं। तो वहीं, कोलकाता की टीम में सुनील नरे, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन जैसे धमाकेदार खिलाड़ी हैं।
कहां खेला जाएगा राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा RR vs KKR का मैच
दोनों टीमों के बीच मैच रात 8 बजे से शुरू होगा।
कहां होगा मैच का लाइव टेलिकास्ट
इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा।
लाइव स्ट्रीमिंग के लिए क्या करें
टूर्नामेंट के सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
हिंदी में लाइव ब्लॉग और लाइव अपटेड के लिए आप khabarindiatv.com पर लॉगिन कर सकते हैं।