आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होना है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई को अपने पहले मैच में हार झेलनी पड़ी थी। उस मैच में कप्तान रोहित भी कुछ खास नहीं कर पाए थे और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन आज हैदराबाद में होने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला हर हाल में आग उगलेगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हैदराबाद में खेले गए मुकाबलों में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है और उन्होंने जमकर रन बनाए हैं। हैदराबाद में रोहित का बल्ला जमकर गरजता है और विरोधी टीमों के लिए उन्हें रोक पाना आसान नहीं होता।
रोहित ने हैदराबाद में 13 आईपीएल मैचों में 47.66 के औसत और 144.44 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाए हैं। साफ है रोहित के आंकड़े शानदार हैं और वो आज भी इन्हें बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। इसके अलावा इस मैदान से रोहित की सुनहरी याद भी जुड़ी हुई है। दरअसल, रोहित शर्मा ने पिछले सीजन में इसी मैदान पर राइजिंग पुणे सुपरजायंट को हराया था और तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता था। इस जीत के बाद रोहित 3 बार आईपीएल खिताब जीतने वाले पहले कप्तान बने थे।
मुंबई के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है क्योंकि टीम को अपने पहले मैच में हार मिली थी और टीम को टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश है। अब तक दोनों के बीच कुच 10 मैच खेले गए हैं और दोनों ही टीमों ने 5-5 बार मुकाबले जीते हैं। हलांकि घर पर हैदराबाद का पलड़ा भारी है और टीम ने अपने घर पर मुंबई पर 3-2 की बढ़त बना रखी है।