IPL 2018 के पहले मैच में जब रोहित शर्मा और एम एस धोनी मैदान पर उतरेंगे तो दोनों के साथ एक ही मैच में, एक ही समय पर एक साथ एक जैसा होगा। अब आपके मन में बेचैनी हो रही होगी कि आखिर अलग-अलग टीमों के साथ खेलने के बाद भी रोहित और धोनी के साथ एक-जैसा क्या होने वाला है। दरअसल, जब दोनों खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे तो दोनों का ये 160वां आईपीएल मैच होगा। इसके साथ ही आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दोनों खिलाड़ी संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है। रैना ने अब तक 161 मैच खेले हैं।
वहीं, 159-159 मैचों के बाद धोनी और रोहित के आंकड़ों पर नजर डालें तो औसत के हिसाब से धोनी रोहित पर बीस साबित होते नजर आ रहे हैं। इतने मैचों तक रोहित का औसत 32.61 का है तो वहीं, धोनी का औसत 37.88 का है। धोनी ने अपने करियर के 159 मैचों में 3,561 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 अर्धशतक निकले हैं। धोनी का बेस्ट नाबाद 70 और स्ट्राइक रेट 136.75 का रहा है। दूसरी तरफ रोहित शर्मा के आंकड़ों पर गौर करें तो उन्होंने इतने ही मैचों में 4,207 रन बनाए हैं। रोहित के बल्ले से 1 शतक, 32 अर्धशतक निकले हैं। रोहित का बेस्ट नाबाद 109 रन रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 130.89 का है।
साफ है कि आज दोनों के लिए बेहद खास और अहम दिन है। दोनों की टीमों के बीच आईपीएल का उद्घाटन मैच खेला जाना है और दोनों टीमों का इरादा इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करने का होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि आज के मैच में एक जैसे हालात में धोनी और रोहित में से कौन बाजी मारता है।