Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018, RCB vs SRH: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 रन से जीता मुकाबला, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा

IPL 2018, RCB vs SRH: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 रन से जीता मुकाबला, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 रन से जीता मुकाबला

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 17, 2018 23:42 IST
kohli, williamson- India TV Hindi
kohli, williamson

आईपीएल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले को बैंगलोर की टीम ने 14 रन से अपने नाम कर लिया। इस जीत के सा ही बैंगलोर के अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बनी हुई है। 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी और मुकाबले को 14 रन से हार गई। हैदराबाद की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंदों में 81, मनीष पांडे ने 38 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेली। लेकिन दोनों बल्लेबाज अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 रन से जीता मुकाबला, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा
  • 23:33- सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा, विलियमसन आउट, 4 गेंदों में 20 रनों की जरूरत
  • 23:31- हैदराबाद को आखिरी ओवर में 20 रनों की जरूरत, साऊदी ने पारी के 19वें ओवर में 15 रन दिए
  • 23:28- पांडे ने दूसरी गेंद पर भी चौका जड़ा, पांडे का अर्धशतक पूरा हो चुका है
  • 23:27- साऊदी ने पहली गेंद वाइड फेंकी और इसकी अगली गेंद पर ग्रैंडहोम ने खराब फील्डिंग की, हैदराबाद को 4 रन मिले
  • 23:25- हैदराबाद को अब आखिरी 12 गेंदों में 35 रनों की जरूरत है, 18वें ओवर में हैदराबाद ने 14 रन जोड़े 
  • 23:21- दूसरी गेंद को पांडे ने थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा
  • 23:20- मोहम्मद सिराज पारी का 18वां ओवर कराते हुए और पहली गेंद को पांडे ने फाइन लेग के ऊपर से छक्का जड़ा
  • 23:19- साऊदी ने पारी के 17वें ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की और सिर्फ 5 रन दिए
  • 23:12- चहल के ओवर में कुल 12 रन आए, 16 ओवरों के बाद हैदराबाद 164 पर 2, विलियमसन 78(37), पांडे 30(20)
  • 23:09- अब पांडे भी धीरे-धीरे रंग में आ रहे हैं, चहल के ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने गेंद को 4 रनों के लिए भेजा, तीसरी गेंद पर रन आउट होने से बचे पांडे
  • 23:06- ओवर की आखिरी गेंद पर पांडे ने भी गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का जड़ा। ओवर से कुल 22 रन, हैदराबाद का स्कोर 150 के पार
  • 23:05- चौथी गेंद पर विलियमसन का खूबसूरत शॉट और गेंद 6 रनों के लिए चली गई
  • 23:05- ग्रैंडहोम पारी का 15वां ओवर फेंक रहे हैं, पहली गेंद पर कोहली ने खराब फील्डिंग की और गेंद 4 रनों के लिए चली गई और पांडे ने दूसरी गेंद पर फिर से चौका जड़ दिया
  • 23:02- विलियमसन के बल्ले से रन बन नहीं बल्कि बरस रहे हैं। उमेश के ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने गेंद को 6 रनों के लिए भेजा
  • 22:58- विलियमसन ने ग्रैंडहोम के ओवर की आखिरी गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजा, मनीष पांडे को भी तेजी से रन बनाने होंगे
  • 22:57- विलियमसन ने ग्रैंडहोम के ओवर की तीसरी गेंद पर 2 रन लेकर मौजूदा सीजन का 8वां अर्धशतक लगाया
  • 22:55- 12 ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर 105 पर 2, विलियमसन अपने अर्धशतक से 2 रन दूर हैं
  • 22:53- चौथी गेंद पर विलियमसन ने फिर से अपने हाथ खोले और गेंद को 4 रनों के लिए भेज दिया
  • 22:53- विलियमसन ने सिराज के ओवर की तीसरी गेंद को छह रनों के लिए भेजा, हैदराबाद का स्कोर 100 के पार
  • 22:50- चहल ने बेहद किफायती ओवर फेंका और पारी के 11वें ओवर में सिर्फ 3 रन दिए
  • 22:46- विलियमसन ने तीसरी गेंद को छह रनों के लिए भेजा, 10 ओवर के बाद हैदराबाद 91/2
  • 22:43- विलियमसन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, मोईन अली के ओवर की पहली दो गेंदों पर उन्होंने लगातार दो चौके लगाए
  • 22:42- साऊदी के ओवर में विलियमसन ने लगातार 2 चौके लगाए, ओवर में कुल 10 रन
  • 22:38- सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, डी विलियर्स ने हेल्स का अद्भुत कैच पकड़ा, कोहली समेत हर कोई रह गया हैरान
  • 22:26- उमेश यादव ने पारी के सातवें ओवर में महज 4 रन दिए। 7 ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर 60/0
  • 22:26- चहल के ओवर में विकेट गिरने के बावजूद बल्लेबाजों ने 9 रन बटोरे, हैदराबाद का स्कोर 50 के पार
  • 22:22- सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, धवन को चहल ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया
  • 22:22- पांचवीं गेंद पर कोहली ने हेल्स का कैच टपकाया और आखिरी गेंद को हेल्स ने डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ा
  • 22:19- मोहम्मद सिराज के ओवर की पहली ही गेंद पर धवन ने गेंद को छह रनों के लिए भेजा
  • 22:08- युजवेंद्र चहल ने पारी का चौथा ओवर बेहद किफायती फेंका और सिर्फ 4 रन दिए। 4 ओवरों के बाद हैदराबाद 32/0
  • 22:08- पांचवीं गेंद पर हेल्स फिर से डीप मिडविकेट पर खेलना चाहते थे लेकिन इस बार कोहली ने चालाकी दिखाते हुए वहां फील्डर रखा था साऊदी ने कैच पकड़ा, मैदानी अंपायर ने भी आउट करार दिया। लेकिन थर्ड अंपायर ने फैसला पलट दिया। ओवर में कुल 11 रन आए
  • 22:08- हेल्स अब अपने हाथ खोलते नजर आ रहे हैं, उमेश के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने चौका और दूसरी गेंद पर डीप मिडविकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेजा
  • 22:06- हेल्स ने साऊदी के ओवर की पांचवीं गेंद पर फिर से छक्का लगाया, दूसरे ओवर से कुल 14 रन आए
  • 22:04- धवन ने साऊदी के ओवर की पहली गेंद पर पारी का पहला छक्का जड़ा
  • 21:59- पहला ओवर उमेश यादव फेंक रहे हैं, हेल्स और धवन ओपनिंग करते हुए
  • 21:44- बेंगलोर 218/6 (20). सरफ़राज़ नाबाद 22 (8), साऊदी नाबाद 1
  • 21:40- ग्रैडहोम आउट...राशिद ख़ान ने सीमा रेखा के पास पकड़ा बेहतरीन कैच, 17 बॉल पर 40 रन बनाए
  • 21:39- ग्रैडहोम को जीवनदान, कप्तान विलियम्स से छूटा कैच
  • 21:37- थंपी बहुत महंगे साबित हुए हैं, अपने 4 ओवर में दिए 70 रन
  • 21:35- सरफ़राज़ ने भी दिया ग्रैंडहोम का साथ, लगाया चौका
  • 21:33- छक्का...ग्रैंडहोम ने थंपी की बॉल पर कवर्स के ऊपर से लगाया छक्का
  • 21:30- सरफ़राज़ ने चौके से खोला खाता
  • 21:29- छक्का..ग्रैंडहोम ने कौल पर लगाया छक्का
  • 21:28- मंदीप आउट...कौल की बॉल पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में कैच आउट
  • 21:26- छक्का...इस बार  ग्रैंडहोम ने शाकिब की बॉल पर जड़ा मिडविकेट पर छक्का
  • 21:22- बेेंगलोर 16 ओवर के बाद 163/4. ग्रैंडहोम 14 (6), मंदीप 0
  • 21:20- छक्का.. ग्रैंडहोम ने थंपी को बनाया निशाना
  • 21:19- चौका... ग्रैंडहोम​ ने थंपी की ऑफ स्टंप की बाहर की गेंद को थर्डमैन पर पहुंचाया चार रन के लिए
  • 21:16- कॉलिन डी ग्रैंडहोम और मंदीप क्रीज़ पर
  • 21:14- मोईन अली आउट..राशिद ख़ान ने एक ही ओवर में दो बड़े विकेट लिए. मोईन स्टंप आउट हुए, 65 रन बनाए. बेंगलोर 149/4 (14.4)
  • 21:11- डिविलियर्स आउट..राशिद की गेंद पर सीमा रेखा पर धवन इस बार कोई ग़लती नहीं की. 69 रन बनाए
  • 21:08- छक्का...स्लो गेंद पर मोईन ने साइड स्क्रीन पर जड़ा छक्का, अब तक 6 छक्के लगा चुके हैं
  • 21:06- चौका..संदीप की ऑफ स्टंप के बाहर की वाइड बॉल पर चौका
  • 21:05- थंपी का महंगा ओवर, 18 रन दिए. बेंगलोर का 13 ओवर के बाद 130/2
  • 21:01- चौका..थंपी की शॉर्ट बॉल को लगाया पहले चौका और फिर छक्का. हैदराबाद के लिए डिविलियर्स को रोकना मुश्किल हो रहा है, 35 बॉल पर 63 रन बना चुके हैं
  • 20:56- छक्का..मोईन ने भी खोले हाथ, शॉर्ट बॉल को पुल किया और अधिकतम रन बटोरे
  • 20:53- कौल को फिर आक्रमण पर लगाया गया और डिविलियर्स ने दूसरी और तीसरी बॉल पर चौका लगाकर हाफ सेंचुरी पूरी की
  • 20:50- फिर छक्का...मोईन क्रामक मूड में, राशिद की पहली ही बॉल पर लॉंगऑफ पर जड़ा छक्का
  • 20:48- छक्का...संदीप की बॉल पर मोईन ने मिडविकेट की तरफ लंबा शॉट लगाया, वहां धवन ने कैच तो पकड़ा लेकिन सीमा रेखा के पार चले गए
  • 20:45- ब्रेक के बाद 10वां ओवर संदीप कर रहे हैं
  • 20:42- शाकिब का अच्छा ओवर, सिर्फ 3 रन दिए. बेंगलरो 9 ओवर के बाद 73/1. डिविलियर्स 40 (25), मोईन 20 (14)
  • 20:37- थंपी को इस मैच में भुवी की जगह खिलाया गया है लेकिन उन्होंने अपने पहले ओवर की 4 गेंदो पर दे दिए 17 रन
  • 20:35- थंपी की पहली ही बॉल पर मोईन ने लगाया छक्का.....दूसरी बॉल पर भी जड़ा स्वागत, इस बार मिडविकेट पर
  • 20:34- बेंगलोर 6 ओवर के बाद 51/2, डिविलियर्स 34, मोइन 4
  • 20:31- राशिद ख़ान बॉलिंग जारी रखेंगे और डिविलियर्स ने रिवर्स स्वीप लगाकर बटोर लिए 4 रन
  • 20:25- चौका...डिविलियर्स ने कौल को लगाया मिडऑन पर चौका, डिविलियर्स ज़बरदस्त फ़ॉर्म में हैं
  • 20:23- सिद्धार्थ कौल आए हैं बॉलिंग करने, डिविलियर्स का साथ देने मोईन अली आए हैं.
  • 20:20- कोहली बोल्ड.....राशिद की बॉल पर पहले मिडविकेट और लॉंगऑन के बीच से चौका लगाया लेकिन अगली बॉल पर बोल्ड हो गए. 12 रन बनाए. बेंगलोर 38/2
  • 20:18- राशिद ख़ान आए हैं बॉलिंग करने
  • 20:16- बेंगलोर 4 ओवर के बाद 34/1, कोहली 8 (6), डिविलियर्स 245(14
  • 20:13- चौका...डिविलियर्स ने शाकिब को मिडविकेट पर लगाया चौका
  • 20:12- संदीप ने पहली दो गेंदों पर चौके खाने के बाद अगली चार गेंदें अच्छी डाली. कुल 10 रन दिए
  • 20:09- चौका...डिविलियर्स ने संदीप की पहली बॉल को पहुंचाया सीमा रेखा के पार, इसके बाद दूसरी बॉल को कवर्स के ऊपर से लगाया चौका
  • 20:07- इस पिच पर स्ट्रोक खेलना मुश्किल हो रहा है क्योंकि बॉल रुक कर आ रही है और स्पिनर को नयी गेंद से टर्न भी मिल रहा है. बेंगलोर 2 ओवर का बाद 17/1
  • 20:06- चौका....शाकिब अल हसन की पहली बॉल पर डिविलियर्स ने कट करके लगाया चौका
  • 20:04- पार्थिव पटेल आउट....पहली बॉल पर मिला था जीवन दान लेकिन संदीप की आखिरी बॉल पर कैच दे बैठे. बॉल छोटी थी, पार्थिव ने हुक करने की कोशिश की लेकिन बैट का ऊपरी किनारा लगा और थर्डमैन पर कौल ने कैच ले लिया. 1 रन बनाया. बेंगलोर 6/1
  • 20:03- कोहली ने पहली बी बॉल सामने की तरफ़ ड्राइव लगाकर जड़ा चौका
  • 20:01- पार्थिव को पहली ही बॉल पर मिला जीवनदान, शॉर्ट कवर्स पर हूडा ने छोड़ा कैच
  • 19:57- खिलाड़ी मैदान पर. कप्तान कोहली के साथ पार्थिव पटेल कर रहे हैं पारी की शुरुआत. बॉलिंग की ज़िम्मेदारी संदीप शर्मा पर है
  • 19:45- 
  • 19:44- सनराइजर्स हैदराबाद: शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा और बासिल थंपी

  • 19:39- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, मोइन अली, एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, सरफराज खान, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और यजुवेंद्र चहल
  • 19:36- हैदराबाद की टीम में एक परिवर्तन किया गया है, भुनेश्वर की जगह बासिल थम्पी को प्लेइंग XI में जगह दी गई है. बेंगलोर टीम में कोई परिवर्तन नही.

नमस्कार, एक बार फिर हम हाज़िर हैं IPL 2018 के मैच की लाइव अपडेट्स के साथ. IPL 2018 के 51वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्‍टेडियम में आमने सामने होंगी. इसका लाइव क्रिकेट स्कोर हम आपके लिए दिखा रहे हैं. अगर आप टीवी पर लाइव क्रिकेट एक्शन नहीं देख पा रहे हैं तो हमारे लाइव ब्लॉग के ज़रिये आप एक एक बॉल का मज़ा ले सकते हैं. मोबाइल पर जियो और एयरटेल ने अपने ग्राहकों को आईपीएल मैच देखने की विशेष सुविधा दी है. इसके अलावा हॉटस्टार पर भी इन मुकाबलों का लुत्फ उठाया जा सकता है. यूज़र्स इनकी एप डाउनलोड कर मैच अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं. लाइव स्कोर प्राप्त करने के अलावा, आप लाइव कमेंट्री पढ़ सकते हैं, मैच स्कोरकार्ड के माध्यम से जा सकते हैं और खिलाड़ियों की प्रोफाइल और कैरियर के आंकड़ों में भी देख सकते हैं.

बेंगलोर का प्रदर्शन हालांकि कुछ खास नहीं रहा है और बल्लेबाजी कप्तान विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के जिम्मे ही है। कोई और बल्लेबाज अभी तक इन दोनों की छांव से निकल कर टीम के लिए बड़ा योगदान नहीं दे पाया है। ब्रेंडन मैक्कलम, मोइन अली जैसे अच्छे बल्लेबाज टीम के पास हैं लेकिन वे बल्ले से नाकाम ही रहे हैं। 

गेंदबाजी में उमेश यादव ने जिम्मेदारी लेते हुए टीम का भार संभाला तो वहीं मोहम्मद सिराज ने उनका बखूबी साथ दिया। स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन संदर भी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 

वहीं अगर हैदराबाद की बात की जाए तो टीम बल्लेबाजी में अपने कप्तान केन विलियमसन के जिम्मे है। उन्होंने अभी तक कुल 544 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट से आगे बढ़ते हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला भी बोलने लगा है। टीम की ताकत उसकी गेंदबाजी है और इसी के दम पर वह लगातार जीत के रास्ते पर बनी हुई है। राशिद खान, शाकिब, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा जैसे गेंदबाजों के रहते टीम ने छोटे से छोटे से लक्ष्य का बचाव किया है। 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement