Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018: घरेलू फैंस के सामने हर हाल में जीतना चाहेगी 'विराट' सेना, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

IPL 2018: घरेलू फैंस के सामने हर हाल में जीतना चाहेगी 'विराट' सेना, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पहला मैच हार चुकी है। वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने पहला मैच जीत लिया था। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 13, 2018 18:42 IST
किंग्स इलेवन पंजाब और...
किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू

आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाना है। दोनों के बीच ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। बेंगलुरू अपने घर (एम ए चिदंबरम स्टेडियम) में खेलेगी और ऐसे में टीम को फैंस का अपार समर्थन हासिल होगा। हालांकि टीम अपना पहला मैच हार चुकी है और ऐसे में टीम के पास इस मैच को जीतकर पहली जीत हासिल करने का सुनहरा मौका होगा। वहीं, दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब ने टूर्नामेंट का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया था और पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को बुरी तरह हरा दिया था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

बेंगलुरू की टीम में बल्लेबाज तो एक से बढ़कर एक हैं लेकिन टीम में गेंदबाजों की कमी है। पहले मैच में भी गेंदबाजी टीम की कमजोर कड़ी साबित हुई थी। बल्लेबाजी में एबी डी विलियर्स, विराट कोहली, ब्रैंडन मैक्कलम जैसे सितारे हैं जो अकेले दम पर मैच का पासा पलटना का दम खम रखते हैं। वहीं गेंदबाजी में टीम को टिम साऊदी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल से ढेरों उम्मीदें होंगी।

बात अगर किंग्स इलेवन पंजाब की करें तो टीम के पास के एल राहुल के रूप में विस्फोटक बल्लेबाज हैं। राहुल ने दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। राहुल के अलावा एरन फिंच, करुण नायर, युवराज सिंह जैसे सितारे भी बेंगलुरू के लिए मुश्किलें खड़ी करने का काम करेंगे। वहीं टीम के पास मुजीब उर रहमान, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, एंड्र्यू टाय हैं जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम की बखिया उधेड़ने का माद्दा रखते हैं।

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: ब्रैंडन मैक्कलम, पार्थिव पटेल, विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, मनदीप सिंह, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, टिम साऊदी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।

किंग्स इलेवन पंजाब: के एल राहुल, एरन फिंच, करुण नायर, युवराज सिंह, मनोज तिवारी, मार्कस स्टोयनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन, एंड्र्यू टाय, मुजीब उर रहमान, मोहित शर्मा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement