Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018: आज कोहली की रॉयल चैलेंजर्स भिड़ेगी शाहरुख़ ख़ान की कोलकाता नाइट राइडर्स से

IPL 2018: आज कोहली की रॉयल चैलेंजर्स भिड़ेगी शाहरुख़ ख़ान की कोलकाता नाइट राइडर्स से

टीम इंडिया को नयी बुलंदियों पर पहुंचाने वाले कप्तान विराट कोहली के सामने इस बार IPL में है एक बड़ी चुनौती. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी तक ख़िताब नहीं जीती है और कोहली इस सूखे को ख़त्म करना चाहेंगे. आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 11वें सीज़न के अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी.

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 08, 2018 12:39 IST
Kohli, Karthik
Kohli, Karthik

कोलकाता: टीम इंडिया को नयी बुलंदियों पर पहुंचाने वाले कप्तान विराट कोहली के सामने इस बार IPL में है एक बड़ी चुनौती. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी तक ख़िताब नहीं जीती है और कोहली इस सूखे को ख़त्म करना चाहेंगे. आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 11वें सीज़न के अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी. कोलकता की अगुवाई नए कप्तान दिनेश कार्तिक कर रहे हैं. कोलकाता विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ अपने घर ईडन गार्डंस स्टेडियम में यह मुकाबला खेलेगी. कार्तिक के लिए यह आईपीएल किसी परीक्षा से कम नहीं है. वह भी जानते हैं कि उनके ऊपर कितनी बड़ी जि़म्मेदारी है.

कोलकाता को हालांकि लीग की शुरुआत से पहले ही बड़ा झटका लग चुका है. आस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क चोट के कारण कोलकाता के लिए इस सीज़न में नहीं खेल पाएंगे. उनकी गैरमौजूदगी में उनके हमवतन मिशेल जॉनसन पर टीम की गेंदबाज़ी का भार होगा. स्टार्क की जगह टीम प्रबंधन ने इंग्लैंड के टॉम कुरेन को टीम में शामिल किया है. उनके आने से टीम की गेंदबाजी को धार मिली है. वहीं भारत को अंडर-19 विश्व कप में जीत दिलाने वाले कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी इस बार कोलकाता के साथ आईपीएल पदार्पण कर रहे हैं. वहीं स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, पीयूष चावला और वेस्टइंडीज़ के सुनील नरेन हैं. 

बल्लेबाजी में टीम के पास क्रिस लिन जैसा तूफानी बल्लेबाज है. शीर्ष क्रम में लिन और टीम के उप-कप्तान रोबिन उथप्पा पर बड़ी जि़म्मेदारी है. पिछली बार कोलकाता ने सभी को चौंकाते हुए कुछ मैचों में नरेन को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा था और उसका यह दांव काफी हद तक सफल भी रहा था. इस बार ऐसा फिर देखने को मिले तो अचरज नहीं होगा. शीर्ष क्रम में युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल के लिए अपने आप को साबित करने का अच्छा मौका है. कोलकाता के पास आंद्रे रसेल जैसा हरफनमौला खिलाड़ी भी है.

वहीं अभी तक खिताब से महरूम रहने वाली बेंगलोर की टीम में कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल और सरफ़राज़ ख़ान जैसे खिलाड़ी हैं. टी-20 का बड़ा नाम न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम, दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स, मोइन अली और न्यूज़ीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन, कोलिन डी ग्रांडहोम भी इस टीम को हिस्सा हैं.

गेंदबाजी में टीम के पास टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी हैं. स्पिन में चहल का साथ देने के लिए ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर भी टीम में हैं.

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 21 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 12 में कोलकाता जीती है तो नौ में बेंगलोर. 

कोलकाता: दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमन गिल, विनय कुमार, रिंकू सिंह, कैमरू डेलपोर्ट, जेवन सीयरलेस, अपूर्व वानखेड़े, इशांक जग्गी, टॉम कुरेन. 

बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, सरफराज खान, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, ब्रेंडन मैक्कलम, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, क्विंटन डी कॉक, मोहम्मद सिराज, कोरी एंडरसन, कोलिन डी ग्रांडहोम, मुरुगन अश्विन, पार्थिव पटेल, मोइन अली, मनदीप सिंह, मनन वोहरा, पवन नेगी, टिम साउदी, कुलवंत खेजरोलिया, अनिकेत चौधरी, पवन देशपांडे, अनिरूद्ध अशोक जोशी. 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement