Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018: फटाफट क्रिकेट के कुंभ के पहले विराट कोहली ने साथी संग लगाए ठुमके, चहल ने शेयर किया वीडियो

IPL 2018: फटाफट क्रिकेट के कुंभ के पहले विराट कोहली ने साथी संग लगाए ठुमके, चहल ने शेयर किया वीडियो

IPL सीज़न का बुख़ार अब चढ़ने लगा है. तमाम टीमें एक तरफ जहां मैदान में पसीना बहा रही हैं वहीं ख़ूब मज़े भी कर रही हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली टीम मेंबर्स के साथ डांस करते दिख रहे हैं.

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 04, 2018 10:23 IST
virat kohli
virat kohli

IPL सीज़न का बुख़ार अब चढ़ने लगा है. तमाम टीमें एक तरफ जहां मैदान में पसीना बहा रही हैं वहीं ख़ूब मज़े भी कर रही हैं. बेहद लोकप्रिय प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार से होगी जब मुंबई में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने होंगी. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली टीम मेंबर्स के साथ डांस करते दिख रहे हैं. 

दरअसल मंगलवार की शाम आरसीबी के खिलाड़ी युज़वेंद्र चहल ने एक वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में विराट कोहली चहल और ब्रैंडम मक्कुलम के साथ ठुमके लगाते नज़र आ रहे हैं. न्यूज़ीलैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ मक्कुलम पहली बार आरसीबी के साथ जुड़े हैं. इससे पहले वह दिल्ली औऱ कोलकाता के लिए खेलते थे. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें लोगों के बीच डांस फ्लोर पर टीम के कप्तान विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ियों के साथ डांस स्टेप आज़मा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए युजवेंद्र चहल ने लिखा है- आईपीएल के इन दिग्गजों के साथ वार्म अप करते हुए.

मंगलवार को विराट ने नेट पर पसीना बहाया. RCB अभी तक एक बार भी ये ख़िताब नहीं जीत पाई है. रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें कोहली नेट पर अलग-अलग शॉट लगाते हुए देखे जा सकते हैं. इससे मालूम होता है कि कोहली इस बार अपनी टीम को आईपीएल का खिताब जीताकर ही दम लेने वाले हैं. 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement