Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स और किंग्स XI पंजाब के मैच पर आंधी-तूफ़ान का साया, रद्द हो सकता है खेल

IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स और किंग्स XI पंजाब के मैच पर आंधी-तूफ़ान का साया, रद्द हो सकता है खेल

राजस्थान के पश्चिमी इलाके में भयानक तूफान उठा है। रेतीले तूफान ने बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर को अपनी चपेट में ले लिया है। मंगलवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का किंग्स XI पंजाब से मैच होना है जिस पर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 08, 2018 11:41 IST
dust storm in rajasthan
dust storm in rajasthan

नयी दिल्ली: IPL-2018 में राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज रात राजस्थान रॉयल्स और किंग्स XI पंजाब के बीच मैच होना है लेकिन अंधड़ और तूफ़ान की भविष्यवाणी को देखते हुए मैच के होने या न होने पर संशय बना हुआ है. बता दें कि  राजस्थान के पश्चिमी इलाके में भयानक तूफान उठा है। रेतीले तूफान ने बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर को अपनी चपेट में ले लिया है. चारों ओर धूल ही धूल है और पूरे बीकानेर में अंधेरा छा गया है. बताया जाता है कि पाकिस्तान से सटे हुए राजस्थान के पश्चिमी इलाके में रेतीला तूफान उठा है जो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. हालांकि अभी तक किसी तरह से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. 

मौसम विभाग ने आगामी पांच दिन में जयपुर सहित प्रदेश के अलवर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर और पाली में कहीं-कहीं धूलभरे अंधड़ के साथ तेज व हल्की बौछारें और कहीं-कहीं लू के साथ धूल भरी आंधी चलने की भविष्यवाणी की है. 

पंजाब जहां 9 में से 6 मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है वही राजस्थान 9 में से 6 मैच हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे है.  

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंकित शर्मा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, जोफ्रा आर्चर, डार्सी शॉर्ट, दुष्मंता चमीरा, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, एस. मिथुन, जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन, प्रशांत चोपड़ा, के. गौतम, महिपाल लोमरूर, जतिन सक्सेना, अनुरीत सिंह, आर्यमान बिरला, जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन, जहीर खान और राहुल त्रिपाठी।

किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल, युवराज सिंह, करूण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, डेविड मिलर, एरॉन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान, बरिंदर शरण, एंड्रयू टाई, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहू, मयंक डागर, मंजूर 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement