Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. राजस्थान रायल्स की निगाहें सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की लय जारी रखने पर

राजस्थान रायल्स की निगाहें सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की लय जारी रखने पर

राजस्थान रायल्स की टीम रिववार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग टी2 मैच में भी अपनी विजयी लय जारी रखकर तालिका में ऊपर की ओर बढ़ना चाहेगी।

Reported by: Bhasha
Published : April 28, 2018 18:09 IST
RR
RR

जयपुर: राजस्थान रायल्स की टीम रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग टी2 मैच में भी अपनी विजयी लय जारी रखकर तालिका में ऊपर की ओर बढ़ना चाहेगी। राजस्थान की टीम सवाई मानसिंह स्टेडियम में मिलने वाली चुनौतियों से वाकिफ है। सनराइजर्स हैदराबाद ने कुछ दिन पहले किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया था। हैदराबाद की टीम सात में से पांच मैच जीत चुकी है जबकि राजस्थान की टीम तीन जीत और इतनी ही हार के बाद पांचवें स्थान पर काबिज है। 

राजस्थान की टीम आल राउंडर कृष्णप्पा गौतम के शानदार प्रदर्शन से लगातार हार से बच गयी थी और उसने बीते रविवार मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से मात दी। 

मेजबान टीम उम्मीद करेगी कि कप्तान अजिंक्य रहाणे अच्छा प्रदर्शन कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाये और भारतीय टेस्ट टीम का यह उप कप्तान भी उम्मीदों पर खरा उतरना चाहेगा। वहीं प्रतिभाशाली संजू सैमसन टीम की बल्लेबाजी का मजबूत स्तंभ है और उनसे भी उम्मीद लगी होगी। यह खिलाड़ी भी कुछ अहम पारियां खेलकर आत्मविश्वास से भरा है। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और जोस बटलर भी उनकी बल्लेबाजी के लिये उपयोगी होंगे। 

राजस्थान की गेंदबाजी की जिम्मेदारी मध्यम गति के गेंदबाज धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, बेन लाघलिन और गौतम पर होगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने भले ही अपने कप्तान डेविड वार्नर को गंवा दिया हो लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त जुझारू जज्बा दिखाया है और उनकी जीत इसका सबूत भी है। राजस्थान को हालांकि पहले चरण के मैच में नौ विकेट से हार मिली थी, इसलिये घरेलू टीम कल जीत दर्ज करने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहेगी। शिखर धवन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे, जिससे वह भी रन जोड़ना चाहेंगे। 

केन विलियम्सन जैसा खिलाड़ी किसी भी टीम के लिये महत्वपूर्ण है जबकि मनीष पांडे का आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ होगा जिन्होंने पंजाब के खिलाफ अहम मौके पर अर्धशतक जड़ा। दीपक हुड्डा और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी उनकी बल्लेबाजी को गहराई देते हैं। विश्व टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान टीम के स्पिन आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं और सफल भी रहे हैं। तेज गेंदबाजी में वे भुवनेश्वर कुमार पर भी निर्भर होंगे। वहीं शाकिबुल हसन, बिली स्टैनलेक, सिद्धार्थ कौल भी उनके आक्रमण में शामिल हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement