Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. कोलकाता नाइट राइडर्स के ये 3 'शेर' तोड़ सकते हैं सनराइजर्स हैदराबाद के फाइनल में पहुंचने का सपना

कोलकाता नाइट राइडर्स के ये 3 'शेर' तोड़ सकते हैं सनराइजर्स हैदराबाद के फाइनल में पहुंचने का सपना

आईपीएल 2018 के दूसरे क्वालीफायर को जीतने वाली टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 25, 2018 15:21 IST
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स

आईपीएल 2018 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच क्वालीफायर 2 खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के घरेलू मैदान यानी ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। कोलकाता की टीम लगातार 4 मैच जीत चुकी है और विजय रथ पर सवार है। वहीं, हैदराबाद की टीम लगातार 4 मुकाबले हार चुकी है और टीम का इरादा हार के सिलसिले को तोड़ने का होगा। कोलकाता की टीम अपने घर पर किस कदर खतरनाक है ये किसी से भी छिपा नहीं है। लेकिन अगर टीम को हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो उनके 3 सबसे खतरनाक खिलाड़ियों को हर हाल में चलना होगा। अगर ये 3 खिलाड़ी आज चल जाते हैं तो हैदराबाद का फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो सकता है। कौन हैं ये खिलाड़ी आइए आपको बताते हैं।

दिनेश कार्तिक: कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक हैदराबाद की हार-जीत के बीच बड़ा अंतर हो सकते हैं। कार्तिक की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही बेहद खतरनाक नजर आ रही है और वो अकेले दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। कार्तिक ने मौजूदा सीजन के 15 मैचों में 54.44 के औसत और 148.03 के स्ट्राइक रेट के साथ 490 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले हैं। कार्तिक 6 बार नाबाद पवेलियन भी लौटे हैं। एलिमिनेटर मैच में कार्तिक ने विकेटों के पतझड़ के बीच कोलकाता की पारी को ना सिर्फ संभाला था बल्कि अच्छे स्कोर तक भी पहुंचाया था।

सुनील नरेन: हैदराबाद को अगर फाइनल में पहुंचना है तो सुनील नरेन से भी पार पाना होगा। नरेन बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और वो बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी गदर मचाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में नरेन को रोकना हैदराबाद के लिए बेहद जरूरी होगा। नरेन ने इस साल 15 मैचों में 17.20 के औसत और 189.14 के स्ट्राइक रेट के साथ 331 रन बनाए हैं। नरेन ने इस साल 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा नरेन ने इतने ही मैचों में 16 विकेट भी हासिल किए हैं।

आंद्रे रसेल: आंद्रे रसेल भी कोलकाता की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं। रसेल क्रीज पर आते ही बेहद आक्रामक होकर बल्लेबाजी करते हैं और गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजने लगते हैं। हैदराबाद के गेंदबाजों को रसेल को आउट करने के लिए अच्छी रणनीति बनानी होगी। आईपीएल-11 में रसेल के बल्ले से 15 मैचों में 31.30 के औसत और 190.85 के स्ट्राइक रेट के साथ 313 रन बनाए हैं। रसेल ने 1 अर्धशतक भी लगाया है। इसके अलावा रसेल गेंदबाजी में भी धारदार साबित हो रहे हैं। रसेल ने 15 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement