Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. फाइनल में पहुंचने के लिए एम एस धोनी इन 2 खिलाड़ियों को करेंगे बाहर! ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

फाइनल में पहुंचने के लिए एम एस धोनी इन 2 खिलाड़ियों को करेंगे बाहर! ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

आज का मैच जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंस जाएगी।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 22, 2018 17:09 IST
चेन्नई सुपर किंग्स- India TV Hindi
चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2018 के प्लेऑफ के पहले मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। लीग राउंड में इससे पहले दोनों टीमें दो बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं और दोनों ही बार चेन्नई ने बाजी मारी है। अगर चेन्नई को हैदराबाद के खिलाफ लगातार तीसरी बार भी जीत दर्ज करनी है तो टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव करने पड़ सकते हैं। फैफ डू प्लेसी और रविंद्र जडेजा को बाहर किया जा सकता है। हालांकि धोनी डू प्लेसी को तो बाहर कर सकते हैं लेकिन वो जडेजा को बाहर नहीं करेंगे। आपको बता दें कि जडेजा ने अब तक इस टूर्नामेंट में एक बार भी अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। आइए आपको बताते हैं कि किस प्लेइंग इलेवन के साथ टीम आज मैदान पर उतर सकती है।

ओपनिंग: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच में चेन्नई ने शेन वॉटसन को आराम दिया था और उनकी जगह डू प्लेसी ने ओपनिंग की थी। लेकिन इस मैच में वॉटसन की वापसी तय है और वो अंबाती रायडू के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। वॉटसन और रायडू ने अब तक चेन्नई को लगभग हर मैच में बेहतरीन शुरुआत दिलाई है और इस बड़े मैच में भी दोनों से टीम को ढेरों उम्मीदें होंगी।

मिडिल ऑर्डर: टीम के मिडिल ऑर्डर में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। लेकिन मिडिल ऑर्डर में चौथा स्थान टीम के लिए चिंता बना हुआ है। हालांकि इस स्थान पर धोनी खेल रहे हैं लेकिन उनके चौथे स्थान पर खेलने से पांचवें स्थान पर समस्या खड़ी हो गई है। लाइन अप में तीसरे पर सुरेश रैना, चौथे पर धोनी, पांचवें पर बिलिंग्स, छठे पर जडेजा, सातवें पर ब्रावो खेलते नजर आ सकते हैं।

गेंदबाजी: गेंदबाजी में टीम के पास शानदार खिलाड़ी हैं। दीपक चहर ने जब से वापसी की है तब से ही वो अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। वहीं, लुंगी एनगिडी भी विरोधी टीम के बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब हो रहे हैं। इनके अलावा हरभजन सिंह, शार्दुल ठाकुर भी टीम को मजबूती देंगे।

ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन: शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, एम एस धोनी, सैम बिलिंग्स, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, दीपक चहर, हरभजन सिंह, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement