आईपीएल-11 के संस्करण का आगाज आज शनिवार को मुंबई और चेन्नई के बीच होने वाले पहले मुकाबले के साथ शुरु होगा। आज मुंबई में आईपीएल के इस 11वें संस्करण का शुभारंभ मुंबई में होगा और इस बार यह समारोह 27 मई तक चलेगा।गौरतलब है कि आईपीएल 2018 में आठ फ्रेंचाइजी की टीमें एक बार फिर से आमने-सामने होंगी। इस बार आईपीएल 2018 में दो साल बाद दो चर्चित टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स वापसी करने जा रही है। आईपीएल उद्घाटन समारोह को दुनियाभर में देखा जाएगा और इसके बाद ही आईपीएल का पहला मैच खेले जाएगा। पहले मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। आइए आपको बताते हैं उद्घाटन समारोह की 4 बड़ी बातें।
सिर्फ 2 कप्तान रहेंगे मौजूद: इस बार के उद्घाटन समारोह में सिर्फ 2 टीमों के कप्तान मौजूद रहेंगे। ये वो कप्तान होंगे जिनका मैच समारोह के बाद खेला जाएगा। मतलब रोहित शर्मा और एम एस धोनी के अलावा कोई और कप्तान उद्घाटन समारोह का हिस्सा नहीं होगा।
किस तारीख को होगा उद्घाटन समारोह
उद्घाटन समारोह मैच वाले दिन यानि की 7 अप्रैल को होगा। 7 अप्रैल को शनिवार है और इसी दिन ये समारोह आयोजित किया गया है। ये समारोह मैच से ठीक पहले मुंबई के वानखेड़े मैदान पर होगा।
कितने बजे शुरू होगा उद्घाटन समारोह:
उद्घाटन समारोह शाम 5 बजे शुरू हो सकता है। इसके बाद ये लगभग 90 मिनट तक चलेगा। यानि कि ये समारोह 6 से लेकर 7.30 के आस-पास तक चलेगा। इस दौरान दोनों कप्तान फोटो सेशन में भी भाग लेंगे।
कौन-कौन करेगा परफॉर्म:
आईपीएल उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के कई दिग्गज परफॉर्म करते नजर आएंगे। इनमें ऋतिक रौशन, जैकलिन फर्नांडिस, वरुण धवन समेत कई बॉलीवुड सितारे अपना जलवा दिखाएंगे। हालांकि माना जा रहा है कि रणवीर सिंह और परीणिति चोपड़ा ने अपना नाम वापस ले लिया है।