लाइव अपडेट्स:
- इसके साथ ही उद्घाटन समारोह हुआ पूरा, थोड़ी देर में शुरु होगा मैच
- स्टेज पर रितिक रौशन का स्टेज परर्फ़ार्मेंस
- जैकलिन कई गानों पर डांस कर रही हैं
- मीका के बाद जैकलिन फर्नांडिस परफॉर्म करती हुईं
- मीका सिंह स्टेज पर कई गाने गा रहे हैं
- तमन्ना के बाद मीका सिंह परफॉर्म कर रहे हैं
- तमन्ना बॉलीवुड के कई गानों पर परफॉर्म कर रही हैं
- तमन्ना भाटिया स्टेज पर परफ़ार्म कर रही हैं.
- रोहित शर्मा ने ट्रॉफ़ी स्टेज पर रखी, मुंबई ने सबसे ज़्यादा तीन बार ट्रॉफ़ी जीती है.
- स्टेज पर परफॉर्म करने अब आएं है प्रभुदेवा
- कार्यक्रम की शुरुआत वरुण धवन के डांस से
- IPL के चैयरमैन राजीव शुक्ला ने आधिकारिक रुप से प्रतियोगिता के शुरु होने की घोषणा की.
- IPL 2018 सीज़न 11 का आग़ाज़ रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरु, बॉलीवुड का लगेगा तड़का
- धोनी ने 16-20 ओवर के बीच सबसे ज़्यादा रन (2076) रन बनाए हैं.
- धोनी ने IPL में सबसे ज़्यादा मैचों (143) में कप्तानी की है.
- चेन्नई सुपर किंग्स IPL के हर सीज़न में प्लेऑफ़ में पहुंची है.
- IPL 2017 में इमरान ताहिर सबसे ज़्यादा विकेट (18) लेने वाले स्पिनर थे.
- चेन्नई ने चेपॉक स्टेडियम में 47 में 33 मैच जीते हैं.
- चेन्नई के सुरेश रैना ने सर्वाधिक 4540 रन बनाए हैं.
- चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010 और 2011 में ख़िताब जीता था.
मुंबई: आईपीएल के11वें संस्करण का शुभारंभ आज कुछ ही देर में यहां रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरु होगा. करीब 90 मिनट तक चलने वाले उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के कई दिग्गज परफॉर्म करेंगे. इनमें ऋतिक रौशन, जैकलिन फर्नांडिस, वरुण धवन समेत कई बॉलीवुड सितारे अपना जलवा बिखेरेंगे. समारहो के बाद रात 8 बजे गत विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. टॉस 7:30 बजे होगा. बेहद लोकप्रिय इस प्रतियोगिता में आठ टीमें भाग ले रही हैं लेकिन उद्घाटन समारोह में सिर्फ 2 टीमों के कप्तान ही मौजूद रहेंगे, मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा और चेन्नई सुपर किंग्स के धोनी.मुंबई के रोहित शर्मा और चेन्नई के धोनी. इंडियन प्रीमियर लीग 27 मई तक चलेगी.
स्पॉट फिक्सिंग की वजह से चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स दो साल से निलंबित थीं लेकिन इनकी वापसी से प्रतियोगिता और रोचक हो जाएगी. दरअसल IPL के इस सीज़न में काफी कुछ बदलाव किए गए हैं. टीमों ने जहां इस बार नीलामी के दौरान नये और अनुभवी खिलाड़ियों को ख़रीदा वहीं इस बार DRS का भी इस्तेमाल होगा.