Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018: जानिए मुंबई इंडियंस क्यों है खिताब की प्रबल दावेदार?

IPL 2018: जानिए मुंबई इंडियंस क्यों है खिताब की प्रबल दावेदार?

अपने पुराने कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस नए खिलाड़ियों के साथ इस सीजन में चौथी बार ट्रॉफी पर नजरें गड़ाए उतरेगी।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: March 31, 2018 20:55 IST
मुंबई इंडियंस- India TV Hindi
मुंबई इंडियंस

नई दिल्ली: अपने पुराने कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस नए खिलाड़ियों के साथ इस सीजन में चौथी बार ट्रॉफी पर नजरें गड़ाए उतरेगी। इस टीम में रोहित के आलावा पिछले सीजन की टीम से जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और वेस्टइंडीज के केरॉन पोलार्ड हैं। पांड्या और बुमराह को टीम ने रिटेन किया वहीं नीलामी में राइट टू मैच अधिकार का उपयोग करते हुए पोलार्ड और क्रुणाल को अपने साथ बनाए रखा। 

हालांकि पिछले सीजन में टीम की जीत में अहम रोल निभाने वाले नीतिश राणा, हरभजन सिंह और मिशेल मैक्लेघन को टीम ने रिटेन नहीं किया था लेकिन जेसन बेहरेनडोर्फ के चोटिल होने के बाद मैक्लेघन की टीम में वापसी हुई है। इस साल टीम ने वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज इविन लुइस, युवा विकेटकीपर ईशान किशन और घरेलू क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को शामिल किया है।

रोहित टेस्ट में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में उन्होंने अपने आपको साबित किया है। वही मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की धुरी होंगे। पांड्या बंधुओं से एक बार फिर पिछले सीजन जैसे धमाल की उम्मीद होगी। दक्षिण अफ्रीका के ज्यां पॉल ड्यूमिनी भी इस बार टीम का हिस्सा हैं।

गेंदबाजी में टीम के पास ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और बांग्लादेश के मुस्तफीजुर रहमान हैं। कमिंस ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इन दोनों के अलावा गेंदबाजी में मुंबई के पास बुमराह और हार्दिक के रूप में टी-20 के शानदार गेंदबाज हैं। स्पिन में टीम के पास पिछले सीजन में हरभजन सिंह का अनुभव था जो जीत में काफी फायदेमंद साबित हुआ था। हालांकि पिछले सीजन में क्रुणाल ने भी अपनी फिरकी से प्रभावित किया था। स्पिन का दारोमदार इस सीजन उन पर ही रहेगा। अगर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम फिर से आईपीएल की चैंपियन बन जाती है तो ये चौथी बार होगा जब आईपीएल का ताज मुंबई के सिर सजेगा।

अंडर-19 विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे बाएं हाथ के गेंदबाज अनूकुल रॉय भी टीम के लिए असरदार साबित हो सकते हैं।

टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, केरॉन पोलार्ड, पैट कमिंस, इविन लुइस, सूर्यकुमार यादव, बेन कटिंग, मुस्तफीजुर रहमान, राहुल चहर, प्रदीप सांगवान, मिशेल मैक्लेघन, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, सौरभ तिवारी, तेजिंदर ढिल्लन, अकिला धनंजय, निद्देश एम.डी. दिनेसन, आदित्य तारे, सिद्देश लाड, मयंक मार्काडे, शरद लाम्बा, अनुकूल रॉय, मोहसिन खान। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement