आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मैच की पहली ही गेंद पर पंजाब का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी चोटिल हो गया। खिलाड़ी के चोटिल होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। पंजाब की तरफ से पारी का पहला ओवर अंकित राजपूत फेंक रहे थे। इस दौरान पहली ही गेंद पर धवन ने गेंद को थर्ड मैन की तरफ हवा में खेल दिया। थर्ड मैन बाउंड्री पर मुजीब उर रहमान फील्डिंग कर रहे थे। उन्हें गेंद सही से दिखाई नहीं दी और सीधा उनके चेहरे पर लग गई। गेंद लगने के बाद रहमान को मैदान से बाहर गे जाया गया। रीप्ले में साफ देखा जा सकता था कि गेंद एक टप्पा खाने के बाद रहमान के सीधे मुंह पर लगी और इससे उन्हें चोट लग गई।
चोटिल होने के कारण फिजियो रहमान को मैदान से बाहर ले गए और खबर लिखे जाने तक भी रहमान बाहर ही थे। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। लेकिन माना जा रहा है कि वो थोड़ी देर आराम करने के बाद मैदान पर वापसी करेंगे। आपको बता दें कि रहमान ने अब तक पंजाब के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। रहमान बहुत ही कम समय में टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं।
इससे पहले पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने बड़ा फैसला लेते हुए सिक्सर किंग युवराज सिंह को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पहले 6 मैचों में एक बार भी युवराज अपनी छाप नहीं छोड़ सके और लगातार फ्लॉप होते चले गए। आखिर में अश्विन ने युवराज को टीम से बाहर कर दिया और उनकी जगह मनोज तिवारी को टीम में शामिल किया गया है। युवराज ने मौजूदा सीजन में 6 मैचों में 12.50 के औसत और 89.28 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 50 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 20 रन रहा है।
साफ है कि युवराज के लगातार खराब प्रदर्शन को टीम ढो नहीं सकी और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। आपको बता दें कि मुकाबले में अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच मैच खेला जा चुका है और उस मैच में पंजाब ने हैदराबाद को हरा दिया था। हालांकि इस बार मैच हैदराबाद की मेजबानी में खेला जा रहा है और इस लिहाज से हैदराबाद का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है।