IPL 2018: आईपीएल के उद्घाटन मैच के लिए एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुंबई पहुंच चुकी है। मुंबई पहुंचते ही टीम ने वानखेड़े के मैदान पर अपनी तैयारियां शुरू कर दीं। खिलाड़ी तरह-तरह से प्रैक्टिस कर रहे थे। वहीं, इस दौरान धोनी का अलग अंदाज दिखा। धोनी वानखेड़े के मैदान पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो बन गए और फुटबॉल खेलते नजर आए। धोनी जिस तरह से फुटबॉल खेल रहे थे उसे देखकर वो बिल्कुल प्रोफेश्नल खिलाड़ी नजर आ रहे थे। इस दौरान वो काफी समय तक गेंद को कभी अपने पैरों, तो कभी छाती और कभी सर से मार रहे थे। धोनी ने काफी देर तक गेंद को जमीन पर नहीं गिरने दिया। धोनी की इस स्किल को देखकर मैदान पर मौजूद दूसरे खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ हैरान नजर आ रहे थे।
आपको बता दें कि आईपीएल का आगाज 7 अप्रैल को मेजबान मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से होगा। दोनों टीमों का इरादा पहले मैच को जीतकर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करने का होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस 3 बार खिताब जीत चुकी है और सबसे ज्यादा बार आईपीएल चैंपियन बनने वाली टीम है। वहीं, धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स 2 साल के बैन के बाद वापसी कर रही है और 2 बार खिताब जीत चुकी है। साफ है कि जब 7 अप्रैल को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो फैंस को बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
इससे पहले बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुंबई पहुंची। चेन्नई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खिलाड़ियों की फोटो भी शेयर की है। 2 साल के बैन के बाद वापस लौट रही चेन्नई सुपर किंग्स इस बार अपनी छाप छोड़ने और अपनी वापसी को यादगार बनाने की पूरी कोशिश करेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: एम एस धोनी, सैम बिलिंग्स, के एस आसिफ, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, फैफ डू प्लेसी, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, नारायण जगदीशन, क्षितिज शर्मा, मोनू कुमार, लुंगी एनगिडी, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मिचेल सैंटनर, कनिष्क सेठ, कर्ण शर्मा, ध्रुव शोरे, शारदुल ठाकुर, मुरली विजय, शेन वॉटसन, मार्क वुड।