अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीलए) के 11वें संस्करण में खेले गए अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को 11 रनों से हरा दिया। फिरोजशाह कोटला मैदान पर रविवार को खेले गए इस मैच में दिल्ली अपने साथ मुंबई को भी प्लेऑफ से बाहर ले गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने ऋषभ पंत (64) की अर्धशतकीय पारी और विजय शकर की ओर से बनाए गए अहम 43 रनों के दम पर मुंबई को निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 175 रनों का लक्ष्य दिया।
अंत तक संघर्ष करती रही मुंबई इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 11 रनों से मिली हार के साथ ही प्लेऑफ से बाहर हो गई। मुम्बई की ओर से बेन कटिंग ने 37 रन बनाए।
इस पारी में दिल्ली के लिए नेपाल के युवा गेंदबाज संदीप लामिचाने, हर्षल पटेल और अमित मिश्रा ने तीन-तीन विकेट लिए, वहीं ट्रैंट बाउल्ट को एक सफलता मिली।
- 20:03 IST मुंबई इंडियंस IPL से बाहर, दिल्ली ने 11 रन से हराया
- 20:00 IST बहुत बड़ा झटका लगा मुंबई को बेन कटिंग आउट... 20 गेंदों में 37 रन बनाए
- 19:58 IST 8वां झटका लगा मुंबई को... मार्केंडय आउट
- 19:55 IST 9 गेंदों में 21 रन चाहिए मुंबई को
- 19:47 IST 18वें ओवर में बेन कटिंग ने कर दी लियाम प्लेंकेट की धुलाई...4 गेंदों में अबतक 14 रन आ चुके हैं
- 19:45 IST 18 गेंदों में 38 रन चाहिए मुंबई को
- 19:35 IST बेन कटिंग और मयंक ्मार्केंडय क्रीज पर
- 19:32 IST मुंबई इंडियंस को लगा छठा झटका, हार्दिक पंड्या आउट
- 19:27 IST बेन कटिंग आए हैं बल्लेबाजी करने... मुंबई को जीत के लिए 36 गेंदों में 54 रन बनाने हैं
- 19:26 IST मुंबई इंडियंस को लगा 5वां झटका, रोहित शर्मा आउट...बाउंड्री पर लपके गए अच्छा कैच पकड़ा मैक्सवेल ने
- 19:23 IST दिल्ली पर दबाव बढ़ता हुआ दिख रहा है...रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के बीच अच्छी साझेदारी होती दिख रही है... इससे तोड़ना बेहद जरूरी
- 19:19 IST 17 रन आए 13वें ओवर से... 42 गेंदों में 59 रन चाहिए मुंबई को
- 19:12 IST मुंबई इंडियंस के 100 रन पूरे
- 19:05 IST हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं
- 19:03 IST मुंबई इंडियंस को लगा चौथा झटका, क्रुणाल पंड्या आउट
- 18:58 IST कायरॉन पोलार्ड आउट... संदीप लमीछाने की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट को कैच थमाया
- 18:58 IST रोहित शर्मा आए हैं बल्लेबाजी के लिए
- 18:56 IST एविन लुईस 48 रन बनाकर आउट... अमित मिश्रा की गुगली पर ऋषभ पंत ने स्टंपिंग कर दी
- 18:52 IST 8 ओवर के 65/2 मुंबई इंडियंस
- 18:47 IST एक के बाद एक कैच छोड़ रहे दिल्ली के फील्डर्स... पहले पृथ्वी शॉ फिर अभिषेक शर्मा..
- 18:41 IST मुंबई इंडियंस को लगा दूसरा झटका, ईशान किशन आउट... अमित मिश्रा ने ईशान को विजय शंकर के हाथों कैच आउट करवाया
- 18:28 IST प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए मुंबई को ये मैच जीतना होगा...एविन लुइस ने लय पकड़ ली है
- 18:12 IST मुंबई इंडियंस को लगा पहला झटका, सूर्यकुमार यादव आउट
- 17:53 IST मुंबई इंडियंस के सामने 175 रनों का लक्ष्य
- 17:47 IST 19 ओवरों के बाद दिल्ली का स्कोर 159 पर 4 हो चुका है, रोहित ने बुमराह की गेंद पर आसान कैच टपका दिया। कैच लेने की कोशिश में रोहित को चोट लग गई है
- 17:39 IST दिल्ली डेयरडेविल्स के 150 रन पूरे हो चुके हैं
- 17:38 IST अभिषेक शर्मा ने मुस्ताफिजुर रहमान के ओवर की चौथी गेंद को छह रनों के लिए भेजा
- 17:33 IST दिल्ली को लगा चौथा झटका, ऋषभ पंत आउट
- 17:28 IST पंत ने हार्दिक पंड्या को दिन में तारे दिखा दिए हैं, चौथी गेंद पर फिस से जड़ा छक्का
- 17:26 IST अगली गेंद पर पंड्या ने पंत के खिलाफ जोरदार अपील की मैदानी अंपायर ने आउट करार दिया, पंत ने रिव्यू लेने का फैसला लिया और पंत नॉट आउट करार
- 17:23 IST हार्दिक की पहली गेंद पर पंत ने शानदार छक्का जड़ा
- 17:19 IST ऋषभ पंत ने 34 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
- 17:05 IST दिल्ली डेयरडेविल्स के 100 रन पूरे... ऋषभ पंत और विजय शंकर क्रीज पर
- 16:44 IST श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर आउट...दिल्ली को लगा तीसरा झटका
- 16:43 IST ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं ऋषभ पंत
- 16:33 IST 60/2 7 ओवर बाद दिल्ली
- 16:21 IST दिल्ली को लगा दूसरा झटका, ग्लेन मैक्सवेल आउट
- 16:17 IST नए बल्लेबाज आए हैं श्रेयस अय्यर
- 16:16 IST दिल्ली को लगा पहला झटका, पृथ्वी शॉ आउट... हार्दिक पंड्या ने किया रन आउट...12 रन बनाए
- 16:05 IST जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पृथ्वी का कैच स्लिप में सूर्यकुमार यादव ने छोड़ दिया... 11 रन आए दूसरे ओवर में
- 16:02 IST पहले ओवर से आए 9 रन
- 16:01 IST पहला ओवर डाल रहे हैं क्रुणाल पंड्या... ग्लैन मैक्सवेल और पृथ्वी शॉ क्रीज पर हैं
- 15:45- दिल्ली डेयरडेविल्स: पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, लियाम प्लंकेट, संदीप लिमछने, ट्रेंट बोल्ट
- 15:44- मुंबई इंडियंस: सूर्यकुमार यादव, एविन लुइस, इशान किशान (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, काइरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, बेन कटिंग, मयंक मार्कंडेय, जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान
- 15:35-दिल्ली डेयरडेविल्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और ऐसे में उसके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं बचा है, लेकिन बात अगर मुंबई इंडियंस की करे तो उसके लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है. इस मुकाबले की जीत उसके लिए प्लेऑफ के दरवाजे खोल देगी.
नमस्कार, एक बार फिर हम हाज़िर हैं IPL 2018 के मैच की लाइव अपडेट्स के साथ. IPL 2018 के 55वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और डेहली डेयरडेविल्स दिल्ली के फ़ीरोज़शाह कोटला स्टेडियम में आमने सामने होंगी. इसका लाइव क्रिकेट स्कोर हम आपके लिए दिखा रहे हैं. अगर आप टीवी पर लाइव क्रिकेट एक्शन नहीं देख पा रहे हैं तो हमारे लाइव ब्लॉग के ज़रिये आप एक एक बॉल का मज़ा ले सकते हैं. मोबाइल पर जियो और एयरटेल ने अपने ग्राहकों को आईपीएल मैच देखने की विशेष सुविधा दी है. इसके अलावा हॉटस्टार पर भी इन मुकाबलों का लुत्फ उठाया जा सकता है. यूज़र्स इनकी एप डाउनलोड कर मैच अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं. लाइव स्कोर प्राप्त करने के अलावा, आप लाइव कमेंट्री पढ़ सकते हैं, मैच स्कोरकार्ड के माध्यम से जा सकते हैं और खिलाड़ियों की प्रोफाइल और कैरियर के आंकड़ों में भी देख सकते हैं.
मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के लिए आज का मैच प्लेऑफ का रास्ता है. जीत उसके लिए अंतिम-4 के दरवाजे खोल देगी तो वहीं हार उसे मायूस कर देगी. मुंबई की बल्लेबाज सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और उनके जोड़ीदार इविन लुइस के जिम्मे हैं. दोनों ने टीम को हमेशा ही मजबूत शुरुआत दी है. टीम का मध्यक्रम निरंतरता रखने में विफल रहा है. यहां रोहित ने मोर्चा संभाले रखा है लेकिन हार्दिक पांड्या, उनके भाई क्रूणाल और पोलार्ड ने शुरू में निराश किया था हालंकि अब वे रंग में आने लगे हैं ख़ासकर क्रृणाल.
वहीं दिल्ली के लिए यह मैच सम्मान की लड़ाई के सिवाए कुछ नहीं है. अंकतालिका में आखिरी स्थान पर रहने वाली इस टीम की बल्लेबाजी युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत के जिम्मे है। जिन्होंने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. पंत के अलावा दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ और कप्तान अय्यर का ही बल्ला चला बाकी सब खामोश रहे हैं. गेंदबाजी में टीम ट्रैंट बाउल्ट के कंधों पर निर्भर है. पिछले मैच में लेग स्पिनर अमित मिश्रा और नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने ने अच्छी गेंदबाजी की थी. पूरी उम्मीद है कि अय्यर आखिरी मैच में एक बार फिर दोनों को अंतिम एकादश में शमिल करेंगे.