Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018 KKR VS RR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से जीता मैच, प्लेऑफ से 1 जीत दूर

IPL 2018 KKR VS RR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से जीता मैच, प्लेऑफ से 1 जीत दूर

जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची कोलकाता की टीम

Reported by: India TV Sports Desk
Updated : May 15, 2018 23:29 IST
अजिंक्य रहाणे और...
अजिंक्य रहाणे और दिनेश कार्तिक

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से जीता मैच

23:25 IST 13 गेंदों में 4 रन चाहिए जीत के लिए

कोलकाता को लगा चौता झटका, क्रिस लिन आउट

22:58 IST कोलकाता के 100 रन पूरे

22:39 IST कप्तान दिनेश कार्तिक आए हैं

22:37 IST कोलकाता को लगा तीसरा झटका, नीतीश राणा आउट, ईश सोढ़ी को मिली सफलता, नीतीश ने 21 रन बनाए

22:32 IST नीतीश राणा और क्रिस लिन क्रीज पर

22:28 IST 7 ओवर बाद 57/2 कोलकाता

कोलकाता को लगा दूसरा झटका, रॉबिन उथप्पा आउट... बेन स्टोक्स को मिला विकेट

कोलकाता को लगा पहला झटका, सुनील नारेन आउट

21:42 IST राजस्थान ने कोलकाता को दिया 143 रन का लक्ष्य... पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई राजस्थान की टीम

21:34 IST जोफ्रा आर्चर 6 रन बनाकर आउट, नौवां झटका लगा राजस्थान को

21:30 IST जोफ्रो आर्चर आए हैं... आते ही पहली गेंद पर चौका जड़ा

21:29 IST राजस्थान को लगा 8वां झटक, ईश सोढ़ी आउट

21:16 IST जयदेव उनादकट और ईश सोढ़ी क्रीज पर

21:13 IST राजस्थान को लगा 7वां झटक, बेन स्टोक्स आउट

21:01 IST के गौतम आए हैं... 12 ओवर में राजस्थान के 100 रन पूरे

21:00 IST राजस्थान को लगा पांचवा झटक, स्टुअर्ट बिन्नी आउट

20:56 IST राजस्थान को लगा चौथा झटक, संजू सैमसन आउट

20:51 IST बेन स्टोक्स आए हैं नए बल्लेबाज

20:49 IST राजस्थान को लगा तीसरा झटका, जोस बटलर आउट

20:45 IST 9 ओवर बाद 85/2 राजस्थान

20:38 IST संजू सैमसन आए हैं नए बल्लेबाज

20:37 IST राजस्थान को लगा दूसरा झटका, अजिंक्य रहाणे आउट... कुलदीप यादव ने किया बोल्ड

20:28 IST अजिंक्य रहाणे आए हैं नए बल्लेबाज

20:24 IST राहुल त्रिपाठी आंद्रे रसल की शॉर्ट पिच गेंद पर दिनेश कार्तिक को कैच थमा बैठे... राहुल ने 15 गेंदों में 27 रन बनाए

20:18 IST सुनील नारेन को लगाया है गेंदबाजी के लिए... चौथे ही ओवर में राजस्थान के 50 रन पूरे

20:12 IST तीसरे ओवर में जोस बटलर ने कर दी शिवम मावी की पिटाई... चारों ओर शॉट्स लग रहे हैं बटलर... 28 रन मिले इस ओवर में

20:08 IST दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने जड़ा छक्का... 19 रन आए ओवर से... त्रिपाठी ने की चौकों-छक्कों की बारिश

20:00 IST सिर्फ 2 रन आए पहले ओवर से... अच्छा ओवर डाला मावी ने

19:58 IST राहुल त्रिपाठी और जोस बटलर क्रीज पर... शिवम माली डाल रहे हैं पहला ओवर

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने मंगलवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के 49वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर उसे बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। दोनों ही टीमें इस मैच में जीत हासिल कर प्लेऑफ में स्थान हासिल करने की उम्मीदों को और मजबूत करेंगी। अंक तालिका में दोनों के ही बराबर अंक हैं। हालांकि, नेट रन रेट के आधार पर कोलकाता तीसरे और राजस्थान चौथे स्थान पर है। 

इस मैच में राजस्थान जीत हासिल कर कोलकाता से अपनी हार का बदला भी पूरा करना चाहेगी। इससे पहले, खेले गए मैच में कोलकाता ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान को सात विकेट से हराया था। 

दिनेश की अंतिम एकादश में एक बदलाव हुआ है। साइड स्ट्रेन की समस्या से जूझ रहे पीयूष चावला के स्थान पर शिवम मावी को टीम में जगह मिली है। 

रहाणे ने अपनी अंतिम एकादश में ईश सोढ़ी, अनुरीत सिंह और राहुल त्रिपाठी को शामिल किया है। 

कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, आंद्र रसेल, नीतीश राणा, शुभमन गिल, जेवोन सियर्ल्स, प्रसिद्ध कृष्ण, शिवम मावी और कुलदीप यादव

राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौथम, जयदेव उनादकट, ईश सोढ़ी और अनुरीत सिंह। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement