आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच ये मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। आज के मैच में पंजाब का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और मुंबई को जीत दर्ज करने के लिए कुछ खास करना होगा। मुंबई को अगर मैच जीतना है तो उसे अपने बेस्ट (सर्वश्रेष्ठ) खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना होगा। हालांकि रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कायरन पोलार्ड जैसे सितारे अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं और ऐसे में मैनेजमेंट के सामने बेहद मुश्किल स्थिति खड़ी हो गई है। आज का मैच बेहद ही अहम है क्योंकि अगर टीम आज का मैच हार जाती है तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
मुकाबले की अहमियत को समझते हुए मैनेजमेंट रोहित शर्मा पर बड़ा फैसला ले सकता है और उन्हें ओपनिंग के लिए कह सकता है। रोहित अब तक इस सीजन में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते रहे हैं। लेकिन अब मौके की नजाकत को देखते हुए रोहित को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। पंजाब को हराने के लिए मुंबई किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है? आइए आपको बताते हैं।
ओपनिंग: एविन लुईस पिछले मैच में चोटिल थे और उनकी जगह कायरन पोलार्ड को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन माना जा रहा है कि इस मैच में भी लुईस बाहर ही रहेंगे और रोहित ओपनिंग कर सकते हैं। रोहित का साथ सूर्यकुमार यादव देंगे। सूर्यकुमार यादव बेहतरीन फॉर्म में हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर कोई अच्छा साथी नहीं मिल पा रहा है। रोहित के ओपनिंग करने से शायद मुंबई को अच्छी शुरुआत मिल सके।
मिडिल ऑर्डर: मिडिल ऑर्डर में टीम के पास एक से बढ़कर एक सितारे हैं। मिडिल ऑर्डर में ईशान किशन, जेपी डुमिनी, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कायरन पोलार्ड जैसे बल्लेबाज हैं। हालांकि अब तक मुंबई का मिडिल ऑर्डर अपने नाम के अनुरूप खेल नहीं दिखा सका है लेकिन आज के मैच में टीम को अपने मिडिल ऑर्डर से ढेरों उम्मीदें होंगी।
गेंदबाजी: टीम के पास जसप्रीत बुमराह के रूप में दुनिया का सबसे किफायती गेंदबाज है लेकिन बुमराह अब तक अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो सके हैं। हालांकि आज के मैच में बुमराह पर विरोधी टीम के बल्लेबाजों को रोकने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। बुमराह के अलावा टीम में मिचेल मैक्लेनघन, बेन कटिंग, मयंक मार्कंडे भी टीम को जल्द विकेट निकालकर देने की पूरी कोशिश करेंगे।
ये हो सकती है मुंबई की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, जेपी डुमिनी, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कायरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिचेल मैक्लेनघन, जसप्रीत बुमराह, मयंक मार्कंडे।