शाहरुख खान को दुनियाभर में सराहा जाता है। दुनियाभर में उनके कई प्रशंसक हैं जो उनके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। शाहरुख की ही तरह आईपीएल में उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स भी देश की सबसे ज्यादा लोकप्रिय टीमों में से एक है। कोलकाता की टीम ने 2 बार आईपीएल का खिताब जीता है और टीम को सपोर्ट करने कोने-कोने से फैंस आते हैं। टीम के एक ऐसे ही फैन हैं हरशुल गोयनका। हरशुल दिव्यांग हैं और कोलकाता टीम के सबसे बड़े फैन हैं। वो कोलकाता का हर मैच देखने स्टेडियम पहुंचते हैं। जब इतनी मुश्किल के बाद भी हरशुल कोलकाता का हर मैच देखने आते हैं तो ऐसे में शाहरुख भी कहां पीछे रहने वाले थे। शाहरुश ने भी अपने सबसे बड़े फैन के लिए सबसे बड़ा ऐलान कर दिया।
दरअसल, शाहरुख और कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने हाल ही में ये ऐलान किया कि कोलकाता की जीत के बाद जब भी किसी खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलेगा तो वो खिलाड़ी अपना पुरस्कार और चेक हरशुल को देगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स को हराने के बाद खिलाड़ियों ने ऐसा किया भी था। आपको बता दें कि हरशुल साल 2014 में पहली बार शाहरुख खान से मिले थे और इसके बाद से ही वो बॉलीवुड के बादशाह के फैन हो गए थे।
शाहरुख से मिलने के बाद हरशुल कोलकाता के हर घरेलू मैच के दौरान स्टेडियम में पहुंचकर अपनी टीम का हौसला बढ़ाने लगे। आईपीएल 2018 में अब तक कोलकाता की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम 4 में से 2 मैच जीत चुकी है और 2 में उन्हें हार मिली है। आज कोलकाता की टीम का राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला होना है। दोनों के बीच ये मैच प्वॉइंट्स टेबल के लिहाज से बेहद अहम है। कोलकाता अभी प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है लेकिन अगर आज राजस्थान की टीम जीत जाती है तो प्वॉइंटेस टेबल में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है।