आईपीएल 2018 का 41वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई के बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया। ईशान ने मुश्किल समय में शानदार बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। ईशान ने अपनी पारी में महज 17 गेंदों में अर्धशतक ठोका जो की आईपीएल-11 का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इसके अलावा ईशान ने टीम इंडिया के मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन स्पिनर कुलदीप यादव के ओवर में लगातार 4 गेंदों में 4 छक्के ठोके। खास बात ये थी कि जब वो गेंदों को बाउंड्री के बाहर छह रनों के लिए भेज रहे थे तो दूसरे छोर पर उनके सामने हिटमैन रोहित शर्मा मौजूद थे। आइए आपको बताते हैं कि कैसे ईशान ने कुलदीप की लगातार 4 गेंदों में 4 छक्के जड़े।
कुलदीप की तीसरी गेंद: कुलदीप यादव पारी का 14वां और अपना तीसरा ओवर करा रहे थे। पहली गेंद पर रोहित शर्मा कोई रन नहीं ले सके और दूसरे पर उन्होंने 1 रन लेकर स्ट्राइक ईशान को दी। तीसरी गेंद कुलदीप ने लेग स्टंप के बाहर फेंकी और ईशान ने गेंद को बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग के बाहर 6 रनों के लिए भेज दिया।
कुलदीप की चौथी गेंद: तीसरी गेंद गलत लाइन पर फेंकने के बाद कुलदीप ने अगली गेंद फ्लाइट फेंकी। इस गेंद को ईशान ने क्रीज के अंदर से बेहतरीन तरीके से खेला। ईशान ने गेंद को डीप मिड-विकेट के ऊपर से दोबारा 6 रनों के लिए भेज दिया।
कुलदीप की पांचवीं गेंद: लगातार दो छक्के खाने के बाद कुलदीप के हौसले डगमगा गए थे। लेकिन उन्होंने हिम्मत करके तीसरी गेंद फेंकी और इस बार ईशान ने आगे बढ़कर बहुत ही शानदार शॉट खेला और गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से 6 रनों के लिए भेज दिया। इस छक्के के साथ ही ईशान ने लगातार 3 छक्के ठोक डाले और साथ ही 17 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया।
कुलदीप की छठी गेंद: लगातार 3 छक्के ठोकने के बाद ईशान बेहद आक्रामक हो चले थे। कुलदीप यादव के तो होश ही उड़े हुए थे। इस बीच कुलदीप ने ओवर की आखिरी गेंद फेंकी, ईशान फिर से क्रीज के अंदर गए और पूरी ताकत से बल्ला घुमा दिया। गेंद उनके बल्ले के ठीक जगह आई और फिर से छह रनों के लिए बाउंड्री के बाहर चली गई। ईशान ने कुलदीप के इस ओवर में लगातार 4 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया।