Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. कप्तान को ही नहीं पता थी अपनी टीम, विरोधी कप्तान बोले ये खिलाड़ी भी तो खेल रहा है

कप्तान को ही नहीं पता थी अपनी टीम, विरोधी कप्तान बोले ये खिलाड़ी भी तो खेल रहा है

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने सोमवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 11वें सीजन के मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

Written by: Shradha Bagdwal
Published on: April 09, 2018 20:31 IST
केन विलियम्सन और...- India TV Hindi
केन विलियम्सन और अजिंक्य रहाणे

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने सोमवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 11वें सीजन के मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

हालांकि टॉस के दौरान एक ऐसा घटना भी हुई जिस पर आपको विश्वास नहीं होगा। दरअसल टॉस के बाद जब कमेंटेटर ने केन विलियम्सन से उनकी प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा तो उन्हें अपने 4 विदेशी के बारे में पता ही नहीं था। तब अजिंक्य रहाणे उनकी मदद करते हुए बोले चौथे विदेशी खिलाड़ी आपकी टीम में शाकिब अल हसन हैं।

राजस्थान की टीम दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही है और अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में विजयी शुरुआत से अपना मनोबल बढ़ाना चाहेगी। वहीं हैदराबाद भी अपने विजयी कप्तान डेविड वार्नर के बिना उतर रही है जो बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण प्रतिबंधित हैं। 

हैदराबाद ने राशिद खान, बिलि स्टानलेक, केन विलियमसन, शाकिब अल हसन के तौर पर चार विदेशी खिलाड़ियों को अंतिम एकदाश में जगह दी है। वहीं राजस्थान ने बेन स्टोक्स, जोस बटलर, डी आर्की शॉर्ट और बेन लाफलिन को टीम में जगह दी है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement