दिल्ली डेयरडेविल्स के नये कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम को मैच जिताता ही बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि गौतम गंभीर को टीम से बहर रखने के पीछे किसका हाथ था। जब दिल्ली की टीम फिरजशाह कोटला में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरी तो टीम में गंभीर का नाम नहीं था और हर कोई इस फैसले के लिए अय्यर को जिम्मेदार मान रहा था। माना जा रहा था कि अय्यर ने कप्तान बनते ही गंभीर को बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन मैच के बाद अय्यर ने इस राज से पर्दा उठाया और बताया कि गंभीर को बाहर करने में उनका कोई हाथ नहीं था।
मैच के बाद अय्यर ने खुलासा करते हुए कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो वो मेरा फैसला नहीं था। गंभीर ने खुद ही बाहर बैठने का फैसला किया था जो कि बहुत ही महान फैसला था क्योंकि इससे पिछले मैच में वो टीम के कप्तान थे। उनके इस निर्णय के बाद उनकी इज्जत और ज्यादा बढ़ गई है। ये देखकर अच्छा लगा कि जब कोई कप्तान अच्छा नहीं खेल रहा हो और वो खुद ही बाहर होने का फैसला किया। कॉलिम मुनरो ने मौके का पूरा फायदा उठाया और टीम को अच्छी शुरुआत दी।'
आपको बता दें कि कोलकाता का खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिल्ली की टीम ने शानदार जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में दूसरा मैच जीतने में कामयाबी हासिल की। दिल्ली की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 219 रन बनाए थे। जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 164 रन ही बना सकी और मुकाबले को 55 रनों से हार गई। दिल्ली की जीत में उनके कप्तान अय्यर ने अहम योगदान दिया और सिर्फ 40 गेंदों में नाबाद 93 रनों की पारी खेली।