नयी दिल्ली: IPL का 11वां सीज़न शुरु हो चुका है और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी IPL में बहुत दिलचस्पी रखी हैं. शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा के पास एक समय IPL टीम राजस्थान रॉयल्स के मालिकाना अधिकार थे. लेकिन सवाल ये है कि क्या शिल्पा के अभी भी IPL से वित्तीय सरोकार हैं?
फरवरी 2009 में शिल्पा और उनके पति कुंद्रा ने 75 करोड़ रुपये में 11.7 प्रतिशत स्टेक ख़रीदे थे. कुंद्रा लंदन स्थित व्यापारी हैं जिनका कारोबार बहुत फैला हुआ है. राजस्थान ने 2008 में IPL चैंपियनशिप जीती थी लेकिन शिल्पा और कुंद्रा के आने के बाद वह सफलता दोहरा नहीं सकी..
2015 में IPL में उस समय वबाल मच गया जब मैच और स्पॉट फिक्सिंग की ख़बरे आने लगीं. जांच के बाद कुंद्रा को दोषी पाया गया और उन्हें पर प्रतिबंध लग गया. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स पर दो साल का बैन लगा दिया गया. पुलिस की पूछताछ के दौरान कुंद्रा ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी टीम पर दांव लगाया था और काफी पैसा गंवाया. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हमेशा के लिए IPL से बैन कर दिया.
IPL 2018 में राज्सथान रॉयल्स की फिर वापसी हुई है. गत जुलाई में शिल्पा से IPL के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि उनका IPL में लौटने का कोई इरादा नही है क्योंकि उनका बेटा उनकी प्राथमिकता है.
शिल्पा ने 1993 में बॉलीवुड में क़दम रखा था और उन्होंने 51 फिल्में की हैं.