Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018: जानिए किन बल्लेबाजों के बल्ले से निकले हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा रन

IPL 2018: जानिए किन बल्लेबाजों के बल्ले से निकले हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा रन

आईपीएल का आगाज 7 अप्रैल से होने जा रहा है।

Written by: Manoj Shukla
Updated : April 06, 2018 16:45 IST
आईपीएल के इन 5...
आईपीएल के इन 5 खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं

7 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल में फैंस का सबसे ज्यादा मनोरंजन तब होता है जब बल्लेबाज गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजते हैं। हर चौके-छक्के पर फैंस अपनी सीटों पर खड़े होकर चिल्ला-चिल्लाकर जश्न मनाते हैं। बल्लेबाज भी फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरते हैं और बल्ले का जौहर दिखाते हैं। अब जब आईपीएल को शुरू होने में बहुत कम समय बाकी रह गया है तो ऐसे मे फैंस को इस टूर्नामेंट से जुड़े कई रिकॉर्ड जानने की उत्सुक्ता होगी। आज हम आपको बताएंगे कि किन बल्लेबाजों के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। तो आइए जानते हैं कौन हैं ये?

सुरेश रैना (4,540 रन): सुरेश रैना को आईपीएल का बॉस कहा जाए तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रैना के बल्ले से 161 मैचों में 34.13 के औसत और 139.09 के स्ट्राइक रेट से 4,540 रन निकले हैं। रैना के खाते में 1 शतक और 31 अर्धशतक हैं।

विराट कोहली (4,418 रन): लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली का बल्ला भी आईपीएल में जमकर हल्ला बोलता है। कोहली आईपीएल में अब तक 149 मैचों में 37.44 के औसत, 129.82 के स्ट्राइक रेट के साथ 4,418 रन बना चुके हैं। कोहली के बल्ले से इस दौरान 4 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं।

रोहित शर्मा (4,207 रन): आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। रोहित ने अब तक आईपीएल के 159 मैचों में 32.61 के औसत से 4,207 रन बनाए हैं। रोहित ने इस दौरान 1 शतक और 32 अर्धशतक जड़े हैं।

गौतम गंभीर (4,132 रन): लिस्ट में चौथे नंबर पर भी भारत के ही बल्लेबाज हैं। इस बार दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करने वाले गौतम गंभीर आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। गंभीर ने 148 मैचों में 31.78 के औसत और 124.60 के स्ट्राइक रेट से 4,132 रन बनाए हैं। गंभीर के बल्ले से 35 अर्धशतक निकले हैं।

डेविड वॉर्नर (4,014 रन): लिस्ट में पांचवें नंबर पर इकलौते विदेशी खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर हैं। वॉर्नर के बल्ले से 114 मैचों में 40.54 के औसत, 142.13 के स्ट्राइक रेट के साथ 4,014 रन निकले हैं। वॉर्नर ने इस दौरान 3 शतक और 36 अर्धशतक भी ठोके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement