Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. सनराइजर्स हैदराबाद को जिताने में इस खिलाड़ी का भी है बहुत बड़ा योगदान लेकिन किसी ने नहीं दिया ध्यान

सनराइजर्स हैदराबाद को जिताने में इस खिलाड़ी का भी है बहुत बड़ा योगदान लेकिन किसी ने नहीं दिया ध्यान

सनराइजर्सस हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 26, 2018 18:58 IST
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल 2018 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में हैदराबाद ने बाजी मारी। हैदराबाद की टीम ने मुकाबले को जीतकर फाइनल में जगह बना ली। मैच के बाद हर तरफ राशिद खान के चर्चे रहे। क्योंकि राशिद ने अकेले दम पर अपनी टीम को मैच जिताया। लेकिन हैदराबाद को जिताने में एक और खिलाड़ी का अहम योगदान रहा लेकिन किसी ने भी इस खिलाड़ी की तरफ ध्यान नहीं दिया। ये खिलाड़ी रहे कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रसिद्ध कृष्णा। जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं। कोलकाता के गेंदबाज कृष्णा की वजह से हैदराबाद को जीत मिली। मैच की दोनों पारियों में 19 ओवर तक कोलकाता की 

टीम मुकाबले में हावी नजर आ रही थी।

लेकिन कृष्णा के एक ओवर ने पूरे मैच का नक्शा ही बदल दिया। गेंदबाजी के दौरान पहले 19 ओवरों में कोलकाता ने हैदराबाद के सिर्फ 150 रन ही बनने दिए थे। लेकिन आखिरी ओवर में कृष्णा ने 2 चौके, 2 छक्के समेत कुल 24 रन ठुकवा डाले। जिसकी वजह से हैदराबाद का स्कोर 174 पहुंच गया। कृष्णा ने ये सारे रन राशिद खान से पिटवाए थे। इसके बाद बल्लेबाजी में भी पहले 19 ओवर तक कोलकाता हैदराबाद से आगे था।

पहले 19 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 156 रन था और कोलकाता को जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी। लेकिन टीम जरूरी रन नहीं बना सकी और मुकाबले को हार गई। ये वही रन थे जो कृष्णा ने अपने आखिरी ओवर में दिए थे। अगर कृष्णा अपने आखिरी ओवर में इतने ज्यादा रन ना लुटाते तो हो सकता है कि मैच का नतीजा कुछ और होता।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement