आईपीएल 2018 में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबला खेला जाना है। टीम के पास प्लेऑफ में पहुंचने का सुनहरा मौका है। लेकिन इसके लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई को मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। हालांकि मुकाबला जीतने के लिए रोहित को टीम के हित में बड़े और कड़े फैसले लेने होंगे। रोहित शर्मा को उन खिलाड़ियों को बाहर करना होगा जो अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं लेकिन इसके बावजूद वो टीम का हिस्सा बने हुए हैं। ये खिलाड़ी हैं एविन लुईस और स्टार ऑलराउंडर का तमगा लिए हार्दिक पंड्या। दोनों ही खिलाड़ियों से टीम को ढेरों उम्मीदें थीं लेकिन दोनों ने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। ऐसे में रोहित इन्हें बाहर कर सकते हैं।
लुईस ने आईपीएल 2018 में 12 मैचों में 27.83 के औसत से सिर्फ 334 रन ही बनाए हैं। लुईस के बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतक ही निकले हैं। साफ है कि लुईस टीम पर बोझ नजर आ रहे हैं। लुईस की जगह रोहित ईशान किशन को ओपनिंग में उतार सकते हैं और जे पी डुमिनी को उनकी जगह मिडिल ऑर्डर में उतार सकते हैं। इससे टीम का मिडिल ऑर्डर मजबूत हो जाएगा जो अभी बेहद कमजोर नजर आ रहा है। वहीं, हार्दिक के बल्ले को तो मानो सांप सूंघ गया है। हालांकि वो गेंद से विकेट तो ले रहे हैं लेकिन रन भी जमकर लुटा रहा हैं।
जब टीम में पहले से ही 3 ऑलराउंडर मौजूद हैं तो रोहित हार्दिक की जगह मुस्ताफिजुर को खिलाकर गेंदबाजी मजबूत करने पर ध्यान दे सकते हैं। टीम के पास क्रुणाल पंड्या, बेन कटिंग, कायरन पोलार्ड के रूप में 3 ऑलराउंडर मौजूद हैं। ऐसे में हार्दिक को जबरदस्ती टीम में जगह देने का कोई मतलब समझ नहीं आता। मुंबई के लिए आज का मैच करो या मरो का है और टीम जीत जाती है तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी। लेकिन हारने पर टीम की आईपीएल-11 से विदाई तय है।